
OSSSC Written Exam Date 2021 Postponed
OSSSC Written Exam Date 2021 Postponed: ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (Odisha Sub-ordinate Staff Selection Commission) (OSSSC) ने सांख्यिकीय फील्ड सर्वेयर (Statistical Field Surveyor) के पद के लिए लिखित परीक्षा कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। जो उम्मीदवार सांख्यिकीय फील्ड सर्वेयर पद के लिए लिखित परीक्षा में उपस्थित होना है, वे सभी ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर स्थगित नोटिस देख सकते है।
26 सितंबर को वाले वाली थी परीक्षा
जारी सूचना के अनुसार, ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) ने 26 सितंबर, 2021 को होने वाली सांख्यिकीय फील्ड सर्वेयर के पद के लिए लिखित परीक्षा स्थगित कर दी है। आयोग ने अगले आदेश तक लिखित परीक्षा रद्द कर दिया है।
529 पदों पर होगी भर्ती
ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) ने ओडिशा सरकार के नियोजन और अभिसरण के तहत विभिन्न जिला स्थापनाओं में अनुबंध के आधार पर ग्रुप सी के तहत सांख्यिकीय फील्ड सर्वेयर के 529 पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी।
बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
इस भर्ती के लिए कई उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले ऐसे सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध ओएसएसएससी लिखित परीक्षा तिथि 2021 स्थगन नोटिस की जांच कर सकते हैं। आप इसे नीचे दिए गए सीधे लिंक से भी देख सकते हैं।
OSSSC लिखित परीक्षा तिथि 2021 स्थगन सूचना के लिए सीधा लिंक:—
https://www.osssc.gov.in/Docs/SFS-Notice-IIE-33-2020-1060-WT-postponed.pdf
यह भी पढ़ें:— स्टाफ कार ड्राइवर के रिक्त पदों पर निकली सीधी भर्ती, दसवीं पास युवा जल्द करें अप्लाई
ऐसे डाउनलोड करें स्थगन सूचना:—
— सबसे पहले ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाएं।
— होम पेज पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट न्यूज पर जाएं।
— लिंक-अधिसूचना संख्या IIE-33/2020-1060(C)/OSSSC दिनांक 03.09.2021 पर क्लिक करें।
— इसके बाद होमपेज पर दिए गए सांख्यिकीय फील्ड सर्वेयर के जिला संवर्ग पदों के लिए लिखित परीक्षा का स्थगन आपको ओएसएसएससी लिखित परीक्षा तिथि 2021 स्थगन सूचना की पीडीएफ मिल जाएगी।
— अपने भविष्य के नोटिस के लिए ओएसएसएससी लिखित परीक्षा तिथि 2021 रद्द की सूचना को डाउनलोड कर रख सकते है।
Published on:
06 Sept 2021 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
