11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RRB Exam 2020: रेलवे ग्रुप डी और एनटीपीसी भर्ती परीक्षा की गाइडलाइन जारी, पढ़ें डिटेल्स

RRB NTPC RRC Group D Exam Guideline 2020 रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी और एनटीपीसी भर्ती परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर साधारण मास्क पहनकर जाना होगा।

2 min read
Google source verification
RRB JE final result

RRB JE final result

RRB Exam Guideline 2020: रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी और एनटीपीसी भर्ती परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी है। 15 दिसंबर 2020 से शुरू हो रही रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर गाइडलाइन्स जरूर देखें। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर साधारण मास्क पहनकर जाना होगा। जो कैंडिडेट्स मानक के विपरीत मास्क पहनकर परीक्षा केंद्र आते हैं उन्हें परीक्षा केंद्र जानें की अनुमति नहीं होगी। कैंडिडेट्स मुंह पर रुमाल या गमछा बांधकर भी परीक्षा नहीं दे पाएंगे।

डिजाइनर मास्क, रुमाल या गमछा परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले उतरवाया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को साधारण मास्क दिया जाएगा। आरआरबी ने इस भर्ती परीक्षाओं के लिए पर्याप्त मास्क की उचित व्यवस्था कर रहा है।

Read More: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई

Read More: इग्नू ने रजिस्ट्रेशन को लेकर जारी किए महत्वपूर्ण निर्देश, यहां पढ़ें

रेलवे भर्ती बोर्ड 15 दिसंबर 2020 से मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड पदों की परीक्षा कराएगा। इसके बाद 28 दिसंबर से एनटीपीसी {नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटगरी} की परीक्षा शुरू होगी। आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा मार्च 2021 तक आयोजित की जाएगी। कोरोना महामारी के दौरान इन परीक्षाओं के आयोजित कराने को ध्यान में रखकर गाइडलाइन तैयार की गई है। इसी गाइड लाइन में परीक्षार्थियों को साधारण मास्क पहनकर आने का निर्देश दिया गया है।

Read More: 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली 7228 पदों पर नौकरियां, जल्द करें अप्लाई

Read More: ड्राइवर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

आरआरबी इलाहबाद के चेयरमैन आरए जमाली ने बताया कि परीक्षा से पहले परीक्षा केंद्र को सेनिटाइज कराया जाएगा। परीक्षा केन्द्रों पर एक से दूसरे के बीच 6 फिट की दूरी रखी जायेगी। सबसे पहले मिनिस्टीरियल एवं आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती परीक्षाका आयोजन 15 से 18 दिसंबर 2020 तक किया जायेगा। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड़ यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा. परीक्षा हर रोज दो शिफ्ट में आयोजित की जायेगी। पहली शिफ्ट के लिए कैंडिडेट्स को सुबह 9.00 बजे परिक्सः केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा वहीँ दूसरी शिफ्ट के लिए 1.30 बजे रिपोर्ट करना होगा।