
Sarkari Naukri 2021: संघ लोक सेवा ने सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के लिए ग्रुप ए और ग्रुप बी के 215 पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर न केवल आवेदन कर सकते हैं बल्कि यूपीएससी ईएसई 2021 भर्ती के लिए योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न के बार में भी जरूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा 2021 अधिसूचना के लिए यहां पर क्लिक करें।
एग्जाम से 3 सप्ताह पूर्व जारी होगा एडमिट कार्ड
यूपीएससी उन सभी उम्मीदवारों के लिए प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित करेगा जो यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा 2021 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर पाएंगे। यूपीएससी की ईएसई प्रीलिम्स परीक्षा 18 जुलाई 2021 होगी। प्रीलिम्स परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों को मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। यूपीएससी ईएसई के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन हफ्ते पहले जारी करेगा।
यूपीएससी ईएसई भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां
यूपीएससी ईएसई अधिसूचना दिनांक 07 अप्रैल 2021।
ईएसई ऑनलाइन आवेदन 07 अप्रैल 2021 से जारी।
ईएसई ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 27 अप्रैल ।
ऑनलाइन आवेदन वापस लेने की तारीख 4 मई 2021 से 10 मई 2021 तक।
यूपीएससी ईएसई प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 18 जुलाई 2021।
शैक्षिक योग्यता
मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालयों से इंजीनियरिंग में डिग्री, इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया के एग्जाम के सेक्शन ए और बी पास या भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त देशी व विदेशी विश्वविद्यालय/कॉलेज/संस्थान से संबंधित विषयों में इंजीनियरिंग में डिग्री होना जरूरी है।
ऐसे करें आवेदन
UPSC ESE भर्ती 2021 के लिए आवेदन यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाकर किया जा सकता है। उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर 7 अप्रैल से 27 अप्रैल 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद उम्मीदवारों को जरूरी जानकारी अपलोड करना होगा। साथ ही सामान्य कटेगरी के उम्मीदवारों को 200 शुल्क भी भुगतान करना होगा।
Updated on:
08 Apr 2021 04:43 pm
Published on:
08 Apr 2021 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
