scriptSSC CHSL, CGL Skill Test 2018: आयोग ने जारी किए स्किल टेस्ट से संबंधित वीडियो और जरुरी निर्देश, यहां पढ़ें | SSC CGL and SSC CHSL Skill Test Notice 2018 | Patrika News

SSC CHSL, CGL Skill Test 2018: आयोग ने जारी किए स्किल टेस्ट से संबंधित वीडियो और जरुरी निर्देश, यहां पढ़ें

locationजयपुरPublished: Oct 30, 2020 03:51:08 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

SSC CGL and SSC CHSL Skill Test 2018: कर्मचारी चयन आयोग ने CHSL और CGL 2018 के स्किल टेस्ट को लेकर जरुरी नोटिस जारी किया है। अब स्किल टेस्ट से संबंधित वीडियो और दिशा -निर्देश…

ssc.jpg
SSC CGL and SSC CHSL Skill Test 2018: कर्मचारी चयन आयोग ने CHSL और CGL 2018 के स्किल टेस्ट को लेकर जरुरी नोटिस जारी किया है। अब स्किल टेस्ट से संबंधित वीडियो और दिशा -निर्देश एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। जो अभ्यर्थी एसएससी सीजीएल परीक्षा 2018 और एसएससी सीएचएसएल स्किल टेस्ट के लिए पात्र है, वे एसएससी द्वारा जारी नोटिस को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

इस नोटिस में कहा गया है कि टाइपिंग टेस्ट के बाद टाइप्ड टेक्स्ट का प्रिंट आउट नहीं लिया जायेगा। इस नोटिस में यह भी कहा गया है कि इंग्लिश टाइपिंग/डेस्ट के अभ्यर्थी स्किल टेस्ट के दौरान इंग्लिश (यूनाइटेड स्टेट्स) का ऑप्शन चुनें।

यह भी पढ़ें

पुलिस, शिक्षक सहित अन्य के 22 हजार पदों पर निकली सरकारी नौकरियां, जल्द करें अप्लाई

SSC Skil Test 2018 Instruction
एसएससी CHSL 2018 का स्किल टेस्ट 26 नवंबर 2020 को और एसएससी CGL 2018 का स्किल टेस्ट 18 दिसंबर और 19 दिसंबर 2020 को आयोजित किया जाएगा।

एसएससी ने नोटिस में बताया है कि परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए आयोग की ऑफिशियल साईट @ssc.nic.in पर टाइपिंग टेस्ट का एक वीडियो भी अपलोड किया गया है। इस डेमो वीडियो की मदद से कैंडिडेट्स स्किल टेस्ट का अंदाजा लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

कृषि विभाग में 863 पदों पर निकली भर्ती, पात्रता सहित पूरी डिटेल्स यहां पढ़ें

SSC Skill Test 2018 Video

उम्मीदवार सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट nic.in को लॉग इन करें।
उसके बाद होम पेज पर दिए गए Candidates Corner सेक्शन पर जाएं।
यहां CHSL, CGL 2018 Skill Test के ऑप्शन पर क्लिक करें।
भाषा का चयन करें और यूट्यूब वीडियो को अच्छे से देखें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो