script

UP ASI Clerk Admit Card: एएसआई, क्लर्क और अकाउंटेंट भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, जानिए एग्जाम डिटेल

locationनई दिल्लीPublished: Nov 27, 2021 02:44:38 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, क्लर्क और अकाउंटेंट भर्ती परीक्षा (Assistant Sub Inspector, Clerk and Accountant Recruitment) का एडमिट कार्ड (Admit Card 2021) जारी कर दिया है। इस भर्ती के जरिए 1329 पद भरे जाएंगे।

up_asi_clerk_admit_card142.jpg

UP ASI Clerk Admit Card 2021 : उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, क्लर्क और अकाउंटेंट भर्ती परीक्षा (Assistant Sub Inspector, Clerk and Accountant Recruitment) का एडमिट कार्ड (Admit Card 2021) जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों इन पदों के लिए आवेदन है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड (UP ASI Clerk Admit Card) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

1329 पदों पर होगी भर्ती:—
UPPRPB द्वारा नोटिफिकेशन के अनुसार, उपरोक्त पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 4 दिसंबर और 5 दिसंबर, 2021 को किया जाएगा। इस वैकेंसी के लिए आवेदन 1 जून 2021 को शुरू हुए थे। इस भर्ती के जरिए 1329 पद भरे जाएंगे।


ऐसे डाउनलोड करें UP ASI Clerk Admit Card 2021
— सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट- uppbpb.gov.in पर जाएं।
— होमपेज पर ‘सूचना/विज्ञप्ति (26.11.2021)’ ले लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद Admit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
— नए पेज खुलने पर अपना पर्सनल डिटेल्स दर्ज कर सब्मिट करें।
— अब आपके सामने स्क्रीन पर एडमिट कार्ड नजर आएगा।
— भविष्य के लिए एडमिट कार्ड की एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

 

यह भी पढ़ें

Post Office Recruitment 2021: डाक विभाग में एमटीएस, पोस्टमैन और पीए पदों पर निकली नौकरी

 

वैकेंसी डिटेल:—
इन पदों पर भर्तियां
कुल पदों की संख्या : 1329 पद
सब इंस्पेक्टर कॉन्फिडेंशियल के लिए : 327 पद
ASI क्लर्क के लिए : 644 पद
ASI अकाउंट के लिए : 358 पद
जनरल कैटेगरी के लिए : 541 सीट
ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए : 131 सीट
ओबीसी के लिए : 356 सीट
एससी कैटेगरी के लिए : 277
एसटी उम्मीदवारों के लिए : 24 सीटे

यह भी पढ़ें

Punjab Police Constable Result: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट

एग्जाम पैटर्न:—
— सामान्य हिंदी और कंप्यूटर ज्ञान के 5 सवाल अंग्रेजी और हिंदी भाषा में
— सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स के 5 सवाल अंग्रेजी और हिंदी भाषा में
— संख्यात्मक और मानसिक क्षमता परीक्षण के 5 सवाल अंग्रेजी और हिंदी भाषा में
— मेंटल एप्टीट्यूड टेस्ट/आई.क्यू. टेस्ट / रीजनिंग टेस्ट के 5 सवाल अंग्रेजी और हिंदी भाषा में
नोट— सभी के लिए 30 मिनट मिलेगी, इस प्रकार से पेपर के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो