
UPPSC Recruitment 2021
UPPSC Recruitment 2021 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका आया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) ने राज्य में पशुपालन विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग सहित कई विभागों में भर्ती के लिए बंपर नौकरी निकाली है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस वैकेंसी (UPPSC Recruitment 2021) के जरिए 972 खाली पद भरेंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
आवेदन प्रक्रिया शुरू:—
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 नवंबर, 2021 से शुरू हो चुकी है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर, 2021 तय की गई है। उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताए गए दिशानिर्देशों को ध्यान पढ़ें। भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकरी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
वैकेंसी डिटेल:—
— फार्म मैनेजर
— असिस्टेंट डायरेक्टर
— चारा विकास अधिकारी और कृषि अधिकारी
— माइक्रोबायोलॉजिस्ट
— मेडिकल ऑफिस
— लेक्चरर और रीडर
ऐसे करें आवेदन:—
— सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
— होम पेज पर Notifications/Advertisements के लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद Direct Recruitment के लिंक पर जाएं।
— अब Apply Online पर क्लिक करें।
— नए पेज पर मांगी गई जानकारी भरे और अपना रजिस्ट्रेशन करें।
— इसके बाद ध्यान से एप्लीकेशन फॉर्म भरे।
— आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक प्रिंट आउट अपने पास रखें।
आयु सीमा:—
972 पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित के तहत उम्मीदारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
योग्यता
इस भर्ती के लिए अलग-अलग पोस्ट पर अलग-अलग योग्यता रखी गई है। फार्म प्रबंधक के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट पद के लिए सम्बन्धित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
Published on:
12 Dec 2021 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
