16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीफ फाइनेंस मैनेजर के पद पर निकली वैकेंसी, 1,29,800 रूपए सैलरी, करें आवेदन

उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड ( UGVCL ) ने चीफ फाइनेंस मैनेजर के 01 रिक्त पद पर भर्ती

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jul 21, 2018

UGVCL

चीफ फाइनेंस मैनेजर के पद पर निकली वैकेंसी, 1,29,800 रूपए सैलरी, करें आवेदन

Uttar Gujarat Vij Company Limited recruitment 2018, उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड ( UGVCL ) ने चीफ फाइनेंस मैनेजर के 01 रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 02 अगस्त 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन व अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड ( UGVCL ) में रिक्त पदों का विवरण:
मुख्य वित्त प्रबंधक, Chief Finance Manager - 01 पद

वेतनमानः
1,29,800 - 2,02,700 रूपए।

UGVCL Accounts Officer के पदाें पर अावेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः

उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड ( UGVCL ) में Chief Finance Manager के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से CA / CMA (ICWA) की डिग्री होनी चाहिए। साथ में संबंधित क्षेत्र में 15 साल का कार्यकारी अनुभव।

- उम्मीदवार काे लेखांकन विधियों का ज्ञान।
- सरकार के साथ संपर्क प्राधिकारी।
- उम्मीदवार को कंप्यूटर संचालन का ज्ञान होना चाहिए।
- आवेदक को अंग्रेजी भाषा की अच्छी समझ हाेनी चाहिए।

आयु सीमाः 45 साल ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें काे आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी)


UGVCL Chief Finance Manager के पदाें पर चयन प्रक्रियाः

आवेदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड ( UGVCL ) Chief Finance Manager के पदाें पर आवेदन कैसे करें:

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए recruitment@ugvcl.com / agmhr@ugvcl.in पर 02 अगस्त 2018 तक मेल कर सकते हैं।

आवेदन की हार्डकाॅपी भेजने का पताः
To,
Additional General Manager (HR), Uttar Gujarat Vij Co. Ltd, R&C Office, Mehsana.


UGVCL Chief Finance Manager के पदाें पर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथिः
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः02 अगस्त 2018

UGVCL Chief Finance Manager recruitment 2018 :

उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड ( UGVCL ) में चीफ फाइनेंस मैनेजर के 01 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड ( UGVCL ) का परिचयः

राज्य में बिजली क्षेत्र के पुनर्गठन के लिए गुजरात सरकार के दिशार्निदेशानुसार, गुजरात विद्युत बोर्ड को पूर्ण स्वायत्त संचालन के साथ बिजली उत्पादन, संचरण, वितरण और बिजली के व्यापार के लिए कार्यात्मक जिम्मेदारियों के साथ अलग सात कंपनियों में बांटा गया है।