7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Elevated Road: राजस्थान के इस बड़े शहर को दिया नितिन गडकरी ने तोहफा, 1243.19 करोड़ रुपए से बनेगी एलिवेटेड रोड

Elevated Road in Jodhpur: एलिवेटेड कॉरिडोर महामंदिर जंक्शन से शुरू होकर जोधपुर शहर में अखलिया चौराहा के पास खत्म होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Elevated Road in Jodhpur

एलिवेटेड रोड। प्रतीकात्मक तस्वीर

सूर्यनगरी के लिए बड़ी खुशखबर है। शहर में करीब 7 किलोमीटर लंबे 4 लेन एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए 1243.19 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी। स्थानीय सांसद तथा केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का इस स्वीकृति के लिए आभार जताया।

शेखावत ने कहा कि क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूर्ण करने में मेरे श्रम को आप महानुभावों का आशीर्वाद मिला है। एलिवेटेड रोड से जोधपुर के यातायात को अत्यधिक सुगमता और सुरक्षा मिलेगी। जोधपुर शहर राष्ट्रीय राजमार्ग-62, राष्ट्रीय राजमार्ग-25 और राष्ट्रीय राजमार्ग-125 से युक्त राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क से जुड़ा हुआ है, जो मुख्य रूप से जोधपुर शहर के केंद्र से होकर गुजरते हैं।

इस कॉरिडोर के रणनीतिक महत्व को देखते हुए, प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर सहित जोधपुर रिंग रोड को जोड़ने वाले मौजूदा राष्ट्रीय राजमार्ग-62 और राष्ट्रीय राजमार्ग-125 शहर से होकर गुजरने वाली मुख्य धमनी लिंक होगी। गौरतलब है कि जोधपुर में एलिवेटेड रोड का प्लान बरसों से चल रहा था, लेकिन यह मूर्तरूप लेने का नाम नहीं ले रहा था। शेखावत ने इसको लेकर अनेक बार केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिलकर चर्चा की।

यह वीडियो भी देखें

महामंदिर जंक्शन से शुरू होगा

एलिवेटेड कॉरिडोर महामंदिर जंक्शन से शुरू होकर जोधपुर शहर में अखलिया चौराहा के पास खत्म होगा। प्रस्तावित कॉरिडोर यात्रियों को 8 प्रमुख और 20 छोटे जंक्शनों से ऊपर जाने में सक्षम बनाएगा और भीड़भाड़ मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करेगा, जिससे यात्रा का समय बचेगा। रोड में दोनों तरफ कन्टिन्युअस स्लिप/सर्विस रोड और स्थानीय यातायात की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए 13 प्रवेश/निकास रैंप होंगे।

यह भी पढ़ें- सांगानेर एलिवेटेड रोड के लिए 240 करोड़ का टेंडर जारी, गिराने पड़ेंगे 100 से अधिक निर्माण