18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोलंकियातला गांव सरपंच आत्महत्या मामला : दोनों व्यवस्थापक हिरासत में, गिरफ्तारी के आश्वासन पर उठाया शव

सरपंच की पत्नी के नाम से शिकायत, विधायक पति के दबाव पर दोनों व्यवस्थापक के निर्देश पर होता था पंचायत का काम, लाखों का फर्जी भुगतान उठने से मानसिक परेशान था सरपंच

2 min read
Google source verification
crime news of jodhpur

सोलंकियातला गांव सरपंच आत्महत्या मामला : दोनों व्यवस्थापक हिरासत में, गिरफ्तारी के आश्वासन पर उठाया शव

जोधपुर. शेरगढ़ थानान्तर्गत सोलंकिया तला गांव में सरपंच गोपालसिंह (45) पुत्र सांगसिंह राठौड़ के आत्महत्या के मामले में भतीजे की तरफ से आत्महत्या को दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज होने के बाद अब मृतक की पत्नी के नाम से विधायक पति व अन्य के खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई है। इसे एफआइआर में शामिल किया गया है। दोनों व्यवस्थापक के पकड़ में आने व जांच के बाद पांच दिन में गिरफ्तारी के आश्वासन पर गुरुवार देर शाम सहमति बनी और परिजन व ग्रामीणों ने शव उठाया।

भ्रष्टाचार से परेशान सोलंकिया तला गांव के सरपंच ने की आत्महत्या, जेब से मिला 32 पेज का सुसाइड नोट

पुलिस के अनुसार सोलंकिया तला निवासी मृतक सरपंच की पत्नी समुकंवर की तरफ से पीहर पक्ष ने पुलिस को लिखित शिकायत पेश की। महिला की तरफ से आरोप है कि आत्महत्या से एक दिन पहले सरपंच ने पत्नी से परेशानी का जिक्र किया था। उसने पत्नी से कहा था कि विधायक पति ने शेरगढ़ विकास अधिकारी पर फोन कर दबाव डाला कि व्यवस्थापक भोमसिंह पुत्र भंवरसिंह व खेतसिंह पुत्र गणपतसिंह ही सोलंकिया तला पंचायत के सभी कार्य करेंगे। सरपंच का कोई लेना-देना नहीं होगा। जबकि भोमसिंह व खेतसिंह कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी में व्यवस्थापक हैं। विधायक पति से राजस्थान पत्रिका ने बात करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

सरपंच ने पत्नी से यह भी कहा था कि ग्राम सेवक महावीर प्रसाद व पूर्व ग्राम सेवक का पति रावलसिंह ने उसके साथ बड़ा धोखा कर फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों रुपए का गबन किया है। वो उसे फंसाना चाहते हैं। थानाधिकारी भवानीसिंह का कहना है कि मृतक की पत्नी के नाम से पीहर पक्ष ने परिवाद पेश किया है। जिसे शामिल पत्रावली कर जांच की जाएगी।

सोलंकियातला सरपंच की आत्महत्या पर फूटा रोष, पूर्व विधायक राठौड़ व प्रधान सहित ग्रामीण जता रहे विरोध

पूर्व विधायक के नेतृत्व में थाने के बाहर धरना-प्रदर्शन
उधर, पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़ के नेतृत्व में परिजन व ग्रामीण शेरगढ़ पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन किया। महिला एलडीसी आसु कंवर व उसके पति रावलसिंह, ग्राम विकास अधिकारी महावीरप्रसाद आर्य और भोमसिंह व खेतसिंह के खिलाफ आत्महत्या को दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया गया था।

सरपंच आत्महत्या मामला- पूर्व विधायक राठौड़ के नेतृत्व में थाने के बाहर धरना-प्रदर्शन, पांच दिन में गिरफ्तारी के आश्वासन पर उठाया शव

पांच दिन में गिरफ्तारी के आश्वासन पर बनी सहमति
गतिरोध के चलते पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल बारहठ मौके पर पहुंचे और परिजन व प्रतिनिधि मंडल से बातचीत की। उन्होंने दोनों व्यवस्थापक भोमसिंह व खेतसिंह को पकडऩे व हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू करने की जानकारी दी। साथ ही जांच के बाद पांच दिन में गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया। तब देर शाम दोनों पक्षों में सहमति बनी और शव उठा लिया गया। ग्रामीणों के गतिरोध के चलते ग्रामीण पुलिस के अधिकांश अधिकारी मौके पर जुटे रहे। अफसरों ने गांव में कैम्प कर रखा है और ऐहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग