script2 killed in truck car accident | रफ्तार का कहर : ट्रक में घुसी कार, व्यवसायी व मैनेजर की दर्दनाक मौत | Patrika News

रफ्तार का कहर : ट्रक में घुसी कार, व्यवसायी व मैनेजर की दर्दनाक मौत

locationजोधपुरPublished: Oct 14, 2023 08:39:33 am

Submitted by:

Rakesh Mishra

जोधपुर जिला ग्रामीण पुलिस के शेरगढ़ थानान्तर्गत जैसलमेर हाइवे-125 पर देड़ा सरहद में अजीतगढ़ के पास पत्थर से भरे एक ट्रक मेें कार के घुसने से कार में सवार व्यवसायी व मैनेजर की मौत हो गई

accident.jpg
जोधपुर/सेखाला/बालेसर /शेरगढ़। जोधपुर जिला ग्रामीण पुलिस के शेरगढ़ थानान्तर्गत जैसलमेर हाइवे-125 पर देड़ा सरहद में अजीतगढ़ के पास पत्थर से भरे एक ट्रक मेें कार के घुसने से कार में सवार व्यवसायी व मैनेजर की मौत हो गई, जबकि व्यवसायी का पुत्र गंभीर घायल हो गया। पुलिस के अनुसार शनिश्चरजी का स्थान के पास पावटा निवासी मनोज (50) पुत्र उम्मेदमल कांकरिया वायर व्यवसायी है। वे अपने पुत्र ऋतिक व मैनेजर ईश्वरसिंह मेड़तिया के साथ सुबह व्यवसाय के सिलसिले में जैसलमेर के लिए कार से रवाना हुए। पुत्र ऋतिक कार चला रहा था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.