7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशोरी ने कन्ट्रोल रूम में फोन कर कहा, उसके साथ बलात्कार किया, मां ने पीटा

फलोदी जिले के एक गांव में खेत को कृषि कार्य (इजारे) पर लेने वाले कृषक ने एक नाबालिग छात्रा से बलात्कार किया। इसकी शिकायत करने पर मां ने मारपीट की। परेशान होकर छात्रा घर से निकल गई और पुलिस में फोन कर आपबीती बताई।

2 min read
Google source verification
Crime in Banswara

सांकेतिक तस्वीर

फलोदी जिले के एक गांव में खेत को कृषि कार्य (इजारे) पर लेने वाले कृषक ने एक नाबालिग छात्रा से बलात्कार किया। इसकी शिकायत करने पर मां ने मारपीट की। परेशान होकर छात्रा घर से निकल गई और पुलिस में फोन कर आपबीती बताई। एफआइआर दर्ज कर पुलिस ने पीड़िता को बालिका गृह भिजवाया।

पुलिस के अनुसार एक किशोरी ने मंगलवार रात पुलिस कन्ट्रोल रूम में फोन कर अपने साथ बलात्कार और मां पर मारपीट करने की जानकारी दी। पुलिस हरकत में आई और नजदीकी थाने से पुलिस किशोरी तक पहुंची। बाद में संबंधित थाना पुलिस को भी वहां बुलाया गया।

पीड़िता को थाने ले जाया गया, जहां पर्चा बयान के आधार पर आरोपी कृषक के खिलाफ बलात्कार व पोक्सो और मां के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर मेडिकल कराया। उसने मां व परिजन के साथ जाने से इनकार कर दिया। तब उसे कोर्ट में पेश कर बालिका गृह भिजवाया गया। आरोपी की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : आरोपियों से परेशान रेप पीड़िता ने मौत को लगाया गले, केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे आरोपी

राह चलते व्यक्ति से मोबाइल लेकर दी पुलिस को सूचना

पीड़िता गांव में ट्यूबवेल पर मां के साथ रहती है। खेत को कृषि कार्य करने के लिए एक व्यक्ति को दे रखा है। आरोप है कि दो माह खेत पर काम करने वाले युवक ने डरा धमकाकर किशोरी से बलात्कार किया था। विरोध जताने पर मंगलवार शाम पांच बजे मां ने उसके साथ मारपीट की थी। आरोपी ने छेड़छाड़ व जबरदस्ती की थी। तब वह शाम छह बजे बिना बताए ट्यूबवेल पर मकान से बिना बताए निकल गई थी। राह चलते व्यक्ति से मोबाइल लेकर पुलिस को सूचना दी थी।

यह भी पढ़ें : स्कूली छात्रा से रेप मामले में कोर्ट का फैसला, दोषी को दी अंतिम सांस तक जेल की सजा

पीड़िता पुलिस से बोली, मैं पढ़ना चाहती हूं…

किशोरी आठवीं कक्षा की छात्रा है। उसने बयानों में अवगत कराया कि वह पढ़ लिखकर आगे बढ़ना चाहती है। इसलिए वह मां के साथ नहीं रहता चाहती है।