3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात में हार के बाद जोधपुर आकर गरजे सिंघवी, भाजपा पर किए ये कड़े प्रहार

जनादेश उनके विरुद्ध है और एेसी भाजपा की जीत हार के बराबर है।

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Chen Raj

Dec 22, 2017

congress leaders in jodhpur

abhishek manu singhvi, congress spokesperson abhishek manu singhvi, congress national spokesperson abhishek manu singhvi in jodhpur, Congress, jodhpur airport, ministers in jodhpur, jodhpur news

फोटो व वीडियो क्रेडिट : जितेंद्र परिहार/जोधपुर. वरिष्ठ कांग्रेस नेता व प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे। उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि गुजरात में भाजपा व कांग्रेस मं जोरदार मुकाबला हुआ। सात-आठ सीटों के कारण कांग्रेस हारी है। एेसी हार के बावजूद कांग्रेस जीती है। इससे भाजपा डरी हुई है। सिंघवी दोपहर ढाई बजे एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने गुजरात चुनाव को लेकर कहा कि फाइटिंग मशीन की तौर पर राहुल के नेतृत्व में काम कांग्रेस ने काम किया है।

बीएसपी, एनसीपी के वोट खारिज नहीं होते तो जीत संभव थी, शहरों में कांग्रेस का प्रदर्शन कमजोर रहा। लेकिन जनादेश ने भाजपा के अंहकार को नकारा है। जनादेश उनके विरुद्ध है और एेसी भाजपा की जीत हार के बराबर है। उन्होंने २जी स्पेक्ट्रम घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कहा कि २०१४ चुनाव में २जी को लेकर कांग्रेस पर जो आरोप लगाए, भाजपा का वह षड़यंत्र निरस्त हुआ। न्यायिक प्रक्रिया को राजनीति नहीं बनाना चाहिए। इस मामले में कुछ मीडिया की भूमिका भी ठीक नहीं रही। लेकिन आखिरकार कानून व सिद्धांत की विजय हुई। बिना तथ्यों के मिथ्या प्रचार की पराजय हुई है। इससे पहले सिंघवी का एयरपोर्ट के बाहर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। वे यहां से एक कार्यक्रम में भाग लेने रवाना हो गए।

राहुल ने स्वीकार की थी हार


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात व हिमाचल के चुनावों में कमल खिलने पर कहा था कि कांग्रेस पार्टी जनता का फैसला स्वीकार करती है और दोनों राज्यों में नई सरकारों को बधाई देती है। गुजरात और हिमाचल के लोगों ने मेरे लिए जो प्रेम दर्शाया उसके लिए मैं उन्हें दिल से धन्यवाद करता हूं। कांग्रेस के भाई और बहनोंए आपने मुझे बहुत गौरवान्वित किया है। आप उन लोगों की तुलना में अलग हैं जो आप से लड़ते हैं क्योंकि आप गुस्से का सामना पूरे सम्मान के साथ करते हैं। आपने सभी को दिखाया है कि कांग्रेस की सबसे बड़ी ताकत उसकी शालीनता और साहस है।