30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: राजस्थान में 50 साल बाद खुला यह बंद रास्ता, प्रशासन ने चलाई JCB, ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत

भीलों की ढाणियां से चाली की ओर जाने वाले रास्ते पर लंबे समय से कुछ लोगों ने कच्चा-पक्का अतिक्रमण कर रास्ते को संकरा कर दिया गया था। यह रास्ता करीब 50 साल से बंद था।

2 min read
Google source verification
jodhpur news

अतिक्रमण हटाती टीम। फोटो- पत्रिका नेटवर्क

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत मंगलवार को जोधपुर के ग्राम पंचायत मुख्यालय सिणली में आयोजित शिविर में कई साल पुरानी एक बड़ी समस्या का समाधान हुआ। भीलों की ढाणियां से चाली की ओर जाने वाले रास्ते पर लंबे समय से कुछ लोगों ने कच्चा-पक्का अतिक्रमण कर रास्ते को संकरा कर दिया गया था। यह रास्ता करीब 50 साल से बंद था।

शिविर प्रभारी के निर्देश और भूअनि धुंधाड़ा, पटवारी सिणली, सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी की उपस्थिति में जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाया गया और रास्ता फिर से खुलवाया गया। इस कार्य से ग्रामीणों में विशेष खुशी देखने को मिली और सभी ने राज्य सरकार के इस शिविर आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। शिविर के दौरान दो सहमति बंटवारे, 16 लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए गए।

शामलाती भूमि का समाधान बना संतोष का कारण

ग्राम पंचायत गजसिंहपुरा (पंचायत समिति भोपालगढ़) में आयोजित शिविर में ग्राम गजसिंहपुरा निवासी 65 वर्षीय शायती देवी पत्नी कोनाराम जाति माली ने सालों से सहखातेदारी भूमि पर काबिज होने के बावजूद अलग-अलग नामांतरण और बंटवारा नहीं होने की समस्या बताई।

राजस्व विभाग की टीम ने खसरा संख्या 491/2, 78, 821, 822, 837 व 838 पर मौके पर जाकर कब्जा एवं काश्त अनुसार बंटवारा प्रस्ताव तैयार कर शिविर प्रभारी के समक्ष स्वीकार कराया। इस समाधान पर शायती देवी सहित सभी सहखातेदारों ने खुशी जताई और प्रशासन का धन्यवाद किया।

यह वीडियो भी देखें

ऑनलाइन नक्शा त्रुटि सुधार से खातेदार को मिली राहत

ग्राम पंचायत ईमामनगर, राबड़िया के शिविर में खातेदार हीराराम जाट ने शिकायत की कि उनकी जमीन की जमाबंदी में खसरा संख्या 18/1 सही है, लेकिन ऑनलाइन नक्शे में इसे खसरा संख्या 18 दर्शाया गया है, जो त्रुटिपूर्ण है। शिविर प्रभारी विकास शर्मा (तहसीलदार, झंवर) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन रिकॉर्ड को सही करवाया और सही नकल जारी कर लाभार्थी को उपलब्ध करवाई।

स्वामित्व योजना से मिला अधिकार का एहसास

इसी श्रृंखला में ग्राम पंचायत मंगेरिया (पंचायत समिति भोपालगढ़) के शिविर में महिपाल पुत्र सीदाराम को उनके आवासीय पट्टे एवं स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण सहायक शिविर प्रभारी ओमप्रकाश जाखड़ (सहायक विकास अधिकारी) द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें- राजस्थान में जामा मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने जैसे ही पहुंचा बुलडोजर, लोगों ने उठा लिए पत्थर, जानिए फिर क्या हुआ