16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

खुशबू कंवर को देखने के लिए तरस गईं रोते बिलखते पिता-भाई की आंखें, आज होगा डीएनए टेस्ट; ससुराल में पसरा सन्नाटा

Ahmedabad Plane Crash: मृतका खुशबू और उनके परिजनों का आज डीएनए टेस्ट होगा। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

Khushboo-Kanwar-Rajpurohit
खुशबू कंवर राजपुरोहित। फोटो: पत्रिका

जोधपुर। एक पिता ने बेटी को आंखों में सपने और मुस्कान के साथ एयरपोर्ट पर लंदन के लिए विदा किया, लेकिन कुछ ही घंटें बाद वहीं विदाई जीवन की अंतिम विदाई बन गई। अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में बालोतरा जिले की अराबा दुदावता निवासी खुशबू कंवर राजपुरोहित की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे की खबर ने उसके पीहर, ससुराल और पूरे इलाके को गहरे शोक में डूबो दिया है। मृतका खुशबू और उनके परिजनों का आज अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज में डीएनए टेस्ट होगा। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

अहमदाबाद विमान हादसे की यात्रा सूची में शामिल खुशबू राजपुरोहित का ससुराल जोधपुर जिले के खाराबेरा गांव में है। जबकि पीहर बालोतरा जिले के अराबा में है। वह पति के पास लंदन जा रही थी। अराबा से वह अपने पिता और परिवार के लोगों के साथ अहमदाबाद और वहां से लंदन जाने के लिए निकली थी। उसके ससुराल में गुरुवार को सन्नाटा छाया रहा। उसके जेठ सहित परिवार के कुछ लोग जोधपुर शहर के सरस्वती नगर में रहते हैं।

खुशबू को देखने के लिए तरस गईं आंखें

खुशबू के लिए अस्पताल के अंदर पिता मदनसिंह और उसका चचेरे भाई दिनभर इंतजार करते रहे। परिजनों ने अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के अलावा अन्य वार्डों में भी खुशबू को देखा, जहां घायलों को ले जाया गया था। रोते बिलखते परिजनों की आंखें खुशबू को देखने के लिए तरस गईं। मृतकों के परिजन डीएनए टेस्ट लिए जा रहे हैं। यह व्यवस्था अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज में की गई। मृतका खुशबू और उनके परिजनों का आज डीएनए टेस्ट होगा। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

खुशबू को पिता और चचेरा भाई छोड़ने आए थे अहमदाबाद एयरपोर्ट

खुशबू को उसके पिता मदनसिंह और चचेरे भाई अहमदाबाद एयरपोर्ट छोड़ने आए थे। उन्होंने एयरपोर्ट पर साथ में तस्वीरें खिंचवाई और खुशी-खुशी बेटी को विदा किया। परिजनों की आंखें पहली विदेश यात्रा पर जा रही खुशबू के लिए भरी हुई थीं, मगर गर्व और खुशी भी थी। लेकिन जब वे मेहसाणा के पास पहुंचे, तो उन्हें विमान दुर्घटना की सूचना मिली। उस पल पिता-भाई दोनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि जिसे अभी-अभी मुस्कान के साथ विदा किया, वो अब कभी वापस नहीं आएगी। यह खबर सुनते ही पिता मदनसिंह और चचेरे भाई वापस अहमदाबाद पहुंच गए। इसके अलावा ​परिवार के अन्य सदस्य भी अहमादाबाद पहुंच गए है।

खुशबू के ससुराल में सन्नाटा

खुशबू के ससुराल में गुरुवार को सन्नाटा छाया रहा। खुशबू के जेठ शक्ति सिंह ने बताया कि अब तक जो सूचनाएं आई हैं वह काफी डराने वाली हैं।फिलहाल परिवार के सभी लोग अहमदाबाद के लिए निकल चुके हैं। शक्ति सिंह ने बताया कि उनका छोटा भाई लंदन में सरकारी अस्पताल में डॉक्टर है और खुशबू उसी से मिलने के लिए जा रही थी।

यह भी पढ़ें: रुला देगा राजस्थान की खुशबू की विदाई का ये वायरल वीडियो, स्टेटस अपलोड करते ही पिता को मिली Ahmedabad Plane Crash की जानकारी

नेताओं ने जताई संवेदना

अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल और ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर सहित अन्य नेताओं ने संवेदनाएं व्यक्त की है। पटेल ने कहा कि मेरे क्षेत्र में एक बालिका का ससुराल है, उनके परिवार की हर संभव मदद करेंगे। वहीं गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी सहित अन्य लोगों के हादसे का शिकार होने पर संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपना एक समर्पित सिपाही खो दिया।

यह भी पढ़ें

Ahmedabad Plane Crash: विमान हादसे में कोटा के छात्र की चमत्कारिक ढंग से बच गई जान, पांच दोस्तों की मौत