8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जोधपुर में बनेगा राजस्थान का पहला अक्षर धाम, कालीबेरी में 40 बीघा जमीन पर होगा निर्माण

गुजरात के गांधीनगर स्थित अक्षरधाम की तर्ज पर जोधपुर में भी अक्षरधाम का निर्माण होगा। स्वामी नारायण संस्थान के अधीन निर्माण होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Akshardham Temple Jodhpur

जोधपुर। गुजरात के गांधीनगर स्थित अक्षरधाम की तर्ज पर जोधपुर में भी अक्षरधाम का निर्माण होगा। स्वामी नारायण संस्थान के अधीन निर्माण होगा। इसके लिए शनिवार को जयपुर में स्वामी नारायण संस्थान के मुखिया डॉ. महंत स्वामी ने नक्शे की पूजा की। इसमें योगी प्रेम स्वामी व कोठारी स्वामी भी सम्मिलित थे। अक्षरधाम के निर्माण अगले वर्ष मार्च में शुरू किया जाएगा। इसके लिए पत्थर का कार्य शुरू हो चुका है। इसके निर्माण के बाद जोधपुर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

अहमदाबाद, दिल्ली व यूएसए की सम्मिलित डिजाइन होगी
जोधपुर में बनने वाले अक्षर धाम की डिजाइन अहमबाद, दिल्ली व अमरीका के न्यू जर्सी में निर्मित अक्षरधाम का मिश्रण होगी। अक्षरधाम के लिए पत्थर पर कलात्मक कारीगरी का कार्य शुरू हो चुका है। 70 प्रतिशत पत्थर का कार्य पूर्ण हो चुका है। जोधपुर के पत्थर के अलावा इटली से भी पत्थर मंगवाए गए हैं।

2011 में दी थी भूमि
कालीबेरी में 40 बीघा भूमि अक्षर धाम बनाने के लिए स्वामी नारायण संस्था को वर्ष 2011 में दी थी। पिछले निगम बोर्ड ने योजना को सर्वसम्मति से पास किया। इसके बाद यह योजना केबिनेट से भी पास हुई और अब यह योजना मूर्त रूप लेगी।