7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अमरीकी अधिकारियों ने किया उल्लेखनीय सेवाओं के लिए भंडारी का सम्मान

USA के Law Enforcement Officers की अग्रणी संस्थान न्यूजर्सी नारकोटिक्स एनफोर्समेंट ऑफिसर्स एसोसिएशन (NJNEOA) ने Covid-19 के दौरान समाज के सभी तबकों के प्रति उल्खेनीय सेवाओं व निशक्तजनों को कृत्रिम अंग लगवाने की वैश्विक मुहिम के लिए Jaipur Foot USA के चेयरमैन प्रेम भंडारी को प्रतिष्ठित अल्बर्ट जस्सानी अवार्ड प्रदान किया है। भारतीय मूल की चिकित्सक डॉ. दिशा पटेल को भी सम्मानित किया गया। अमरीकी भारतीय समुदाय ने दो प्रवासियों की सेवाओं के सम्मान पर खुशी जाहिर की।

less than 1 minute read
Google source verification
अमरीकी अधिकारियों ने किया उल्लेखनीय सेवाओं के लिए  भंडारी का सम्मान

प्रेम भंडारी अमरीका के न्यूयार्क की अटलांटिक सिटी में आयोजित समारोह में एनजेएनओओ अलबर्ट जसानी अवार्ड ट्रॉफी के साथ

जोधपुर. जयपुर फुट यूएसए के चेयरमैन व जोधपुर के मूल निवासी प्रेम भंडारी को न्यूयॉर्क की अटलांटिक सिटी में आयोजित एक समारोह में समाज सेवा के लिए प्रतिष्ठित अल्बर्ट जसानी अवार्ड प्रदान किया गया। भंडारी को यह अवार्ड कोरोनाकाल में दी गई उल्लेखनीय सेवाओं के लिए अमरीका के कानून प्रवर्तन अधिकारियों की संस्था न्यूजर्सी नारकोटिक्स एनफोर्समेंट ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से दिया गया है। समारोह में भारतीय मूल की न्यूजर्सी निवासी चिकित्सक दिशा पटेल को भी कोरोनाकाल में दी गई चिकित्सकीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष नितिन डेनियल और उपाध्यक्ष रेयन नैबर ने भंडारी को ट्रॉफी व साइटेशन प्रदान किया। समारोह में समूचे अमरीका में मादक तस्करों के खिलाफ सक्रिय रहने वाले सैकड़ों अधिकारी मौजूद थे। अवार्ड से पहले साइटेशन में उल्लेखित भंडारी के सेवा कार्यों की जानकारी दी गई तो मौजूद लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। आयोजकों की ओर से कहा गया कि भंडारी ने कोविडकाल में अमरीका में रहने वाले सभी समुदाय के लोगों की मदद के लिए उल्लेखनीय सेवाएं दी। साथ ही कई लोगों को जयपुर फुट के माध्यम से कृत्रिम अंग लगवा कर मानवीय सेवाओं का उच्च प्रतिमान स्थापित किया है। डॉ. पटेल का सम्मान उनके पिता ने ग्रहण किया।

अल्बर्ट जस्सानी (जिनके नाम से भंडारी को अवार्ड दिया गया है) ने समारोह में कहा कि यह अमरीका में रहने वाले सभी भारतीयों के लिए गौरव का पल है कि हमारे समुदाय की समाज के प्रति सेवाओं को न्यूजर्सी के कानून प्रवर्तक अधिकारियों ने सराहा है। भंडारी ने यह अवार्ड भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के मुखिया डीआर भंडारी को समर्पित किया।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग