Sudarshan Shakti 2023: बॉर्डर पर गरजी भारतीय सेना, 'सुदर्शन शक्ति' में दिखाई अपनी ताकत
जोधपुरPublished: May 26, 2023 10:14:53 am
युद्धाभ्यास (Sudarshan Shakti 2023) का उद्देश्य ऑपरेशन के दौरान सेना के दोनों अंगों की आपसी तालमेल और एक दूसरे की क्षमता जानते हुए कार्रवाई को अंजाम देना है
जोधपुर। भारतीय सेना की सप्त शक्ति कमान की ओर से 22 से 25 मई तक राजस्थान और पंजाब की पश्चिमी सीमाओं पर 'सुदर्शन शक्ति 2023' (Sudarshan Shakti 2023) युद्धाभ्यास किया गया। इसमें आर्मी के अलावा एयरफोर्स के जवानों ने हिस्सा लिया।