
Asaram
जोधपुर। यौन दुराचार के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम का प्रवचन ऑडियो शुक्रवार को फेसबक पर लाइव हो गया, हालांकि कुछ देर बाद इसे हटा दिया गया।
जानकारी के अनुसार, शाम को आसाराम के फेसबुक संदेश अपलोड किया गया कि 6.30 बजे आसाराम का लाइव प्रवचन आ सकता है। कुछ देर बाद फेसबुक पर प्रवचन का ऑडियो जारी हो गया। जेल सूत्रा के अनुसार आसाराम ने शाम को जेल के फोन बूथ पर 17 मिनट तक बात की।
आशंका है कि फोन पर उसने प्रवचन दिए जो फेसबुक पर अपलोड कर दिए। आॅडियाे में आसाराम कह रहा है कि वह वे पहले शरद आैर शिल्पी काे जेल से बाहर निकलवाएंगे इसके बाद वाे भी जेल से बाहर आएंगे।
आपका बता दें कि गुरुकुल की नाबालिग छात्रा से यौन दुराचार करने के मामले में आसाराम को जाेधपुर सेंट्रल जेल में बनाई गई विशेष कोर्ट में दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही एक लाख रुपए जुर्माने की भी सजा सुनाई। आसाराम मृत्युपर्यन्त जेल में रहेगा।
अन्य आरोपी शरदचंद्र उर्फ शरतचंद्र व शिल्पी गुप्ता उर्फ संचिता को बीस-बीस साल के कारावास व 50-50 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई। मामले में सह आरोपी आसाराम के प्रमुख सेवादार शिवा व रसोईया प्रकाश द्विवेदी को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त कर दिया।
पिछले 56 माह से सेंट्रल जेल में बंद आसाराम यह सजा सुनते ही मायूस हो गया। फैसले पर हुई बहस में आसाराम के वकील सज्जनराज सुराणा ने आरोपी की उम्र को देखते सजा कम करने की अपील की। इसका विरोध करते हुए पीडि़ता के वकील पीसी सोलंकी ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की अपील की।
अदालत में 4 वर्ष 7 माह चला मामला
एससी-एसटी कोर्ट में यह मामला चार वर्ष सात माह तक चला। इस दौरान अभियोजन ने 44 गवाहों की मजबूत गवाही करवाई। इसी के साथ पीडि़ता, उसकी मां और उसके पिता के स्पष्ट बयानों के मद्देनजर और पॉक्सो कानून और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के आधार पर आसाराम व अन्य दो आरोपियों को सजा सुनाई गई।
Published on:
28 Apr 2018 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
