3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: एशिया में सबसे ज्यादा शिकारी पक्षी राजस्थान में दो जगह, रंग लाई केंद्र सरकार की मुहिम

राजस्थान में बाड़मेर, जैसलमेर, कोटा, धौलपुर, झालावाड़ सहित कई स्थानों पर शिकारी पक्षियों की आबादी पाई जाती है।

less than 1 minute read
Google source verification
vulture in rajasthan

जयकुमार भाटी
राजस्थान के दो प्रमुख डंपिंग स्थलों पर एशिया में सबसे अधिक शिकारी पक्षियों ने अपना घर बनाया है। इनमें जोधपुर का केरू डंपिंग यार्ड और बीकानेर का जोड़बीड़ कंजर्वेशन रिजर्व सेंटर शामिल है। इसका प्रमुख कारण केंद्र सरकार की ओर से शिकारी पक्षियों की रक्षा के लिए निमेसुलाइड दवा पर प्रतिबंध लगाना भी है।

राजस्थान में बाड़मेर, जैसलमेर, कोटा, धौलपुर, झालावाड़ सहित कई स्थानों पर शिकारी पक्षियों की आबादी पाई जाती है। आइयूसीएन (इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर) सदस्य डॉ. दाऊलाल बोहरा ने बताया कि प्रमुख शिकारी पक्षियों की प्रजातियों की शीतकालीन प्रवास जनगणना के अनुसार केरू में 9,456 और जोड़बीड़ में 6,640 पक्षी हैं। मध्य एशिया से पलायन करने वाले अधिकांश शिकारी पक्षी यहां पहुंचते हैं। यहां उन्हें भरपूर खाना मिलता है।

यह वीडियो भी देखें

दवा का शिकारी पक्षियों पर घातक असर

डॉ. बोहरा ने बताया कि केंद्र ने निमेसुलाइड के सभी फॉर्मूलेशन के उत्पादन, बिक्री और वितरण पर प्रतिबंध लगा दिया है। निमेसुलाइड दवा का इस्तेमाल आमतौर पर पशुओं के लिए दर्द निवारक के रूप में होता है। इन मृत पशुओं को यार्ड में फेंकने पर गिद्ध सहित शिकारी पक्षी उन्हें खाते हैं। इसका उन पर घातक असर पड़ता है। शोध में निमेसुलाइड दवा के गिद्धों पर हानिकारक प्रभावों की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान के इस आश्रम से है पक्षियों को प्यार, रोज मिलता है एक क्विंटल अनाज, संक्रांत पर युवा करते हैं बड़ा काम