
सौरभ पुरोहित, जोधपुर। आज जब मुख्यमंत्री के सामने उनके मंत्री और विधायक की आवाज तक नहीं निकलती, लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब अशोक गहलोत राजस्थान के पहली बार मुख्यमंत्री बने थे और उनके मंत्रिमंडल में शामिल थे रामसिंह विश्नोई। वे जलदाय विभाग के मंत्री थे। उनके कार्य में खुद मुख्यमंत्री भी ज्यादा हस्तक्षेप नहीं करते थे। रामसिंह विश्नोई का विधानसभा क्षेत्र लूणी रहा, लेकिन वे समूचे मारवाड़ से जुड़ाव रखते थे।
मामला जोधपुर की एक फाइव स्टार होटल के उद्घाटन समारोह का है। समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित हरियाणा व एक अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय मंत्री, विधायक, सांसद, बड़े-बड़े प्रशासनिक अधिकारी और उद्यमियों को आमंत्रित किया गया था। किसी वजह से इसका निमंत्रण रामसिंह विश्नोई तक नहीं पहुंचा। होटल का उद्घाटन हुआ, लेकिन विश्नोई सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर रहे थे। इस बीच तिलवासनी गांव के पास के ठाकुर भी होटल उद्घाटन कार्यक्रम में जाने के लिए निकले, लेकिन जब उनकी बात विश्नोई से हुई तो पता चला कि उनके पास न्योता नहीं आया, तो उन्होंने भी जाने से मना कर दिया।
विश्नोई ने अपने विभाग के चीफ इंजीनियर को फोन करके पूछा कहां हो, तो उन्होंने कहा कि यहीं हूं सर। विश्नोई ने पूछा यहां कहां, तो उन्होंने कहा कि जहां आप सभी हैं सर। विश्नोई ने कहा-कहां होटल के उद्घाटन में। जिस होटल का उद्घाटन हो रहा है, उसका पानी का कनेक्शन हो रखा है क्या? यह सुनकर चीफ इंजीनियर की हवा निकल गई। वे फटाफट ऑफिस पहुंचे और कनेक्शन की फाइल देखी तो पता चला कि पानी कनेक्शन रिलीज नहीं हुआ है। यह बात चीफ इंजीनियर ने विश्नोई को बताई तो उन्होंने कहा कि कल यहां का कनेक्शन काट देना और फाइल मेरे पास भिजवा देना।
चीफ इंजीनियर ने वैसा ही किया। होटल मैनेजमेंट ने कुछ दिन तक पानी के टैंकर से काम चलाया, लेकिन कुछ समय बाद होटल मालिक को इसके बारे में बताया। होटल मालिक उस दरम्यान विदेश में थे। उन्होंने सीएम से बात की, लेकिन उन्होंने भी रामसिंह विश्नोई से बात करने के लिए कहा। होटल मालिक ने विश्नोई से फोन पर बात करनी चाही, लेकिन नहीं हुई। उसके बाद होटल मालिक विशेष विमान से जोधपुर पहुंचे और सर्किट हाउस में विश्नोई से मिलने पहुंचे। होटल मालिक ने कहा कि आपने हमारी बात नहीं सुनी। तो विश्नोई ने मारवाड़ी में कहा थै सगळा ने निवतो दियो और आपां पड़ोसी होता थकां म्हारो निवतो कींकर टाळियो, होटल मालिक ने गलती स्वीकार करते हुए कहा कि साब आपरे जो दंड देणो है वो देवो। उनके साथ आए समर्थकों के दबाव के चलते आखिरकार रामसिंह विश्नोई ने कनेक्शन की फाइल पर साइन कर आगे भिजवाई।
Published on:
14 Oct 2023 08:49 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
