
crime news of jodhpur, murder case in jodhpur, murder in jodhpur, old man stabbed
जोधपुर . शहर के विजय चौक में किसान छात्रावास के सामने स्थित मकान में घुस कर व्हीलचेयर पर बैठे वृद्ध का गमछे से गला घोंटने के बाद ब्लेड से गला रेतने वाले चारों युवकों के बारे में अभी तक पता नहीं लग पाया है। चारों हत्यारों में से कम से कम एक युवक बाबू पहलवान का जानकार होने का अंदेशा है। यही वजह है कि गमछे से गला घोंट कर हत्या करने के बावजूद दस मिनट के अंतराल में ब्लेड से गला काटा गया था। आरोपियों को अंदेशा था कि गला घोंटने के बावजूद वह जिन्दा रह गया तो वो पकड़े जा सकते हैं। उधर, तीसरे दिन बड़े पुत्र के ऑस्टे्रलिया से पहुंचने पर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम और फिर दाह संस्कार किया गया।
गमछे में फंसे मिले ब्लेड के टुकड़े
पुलिस व एमओबी जांच के बाद साक्ष्य जुटाने के लिए विधिविज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) के विशेषज्ञों को भी मौके पर बुलाया गया था। तब तक पुलिस मान रही थी कि चाकू या अन्य धारदार हथियार से गला रेता गया था। एफएसएल जांच में बाबू पहलवान के गले में कस कर बंधे मिले गमछे में ब्लेड के टुकड़े बरामद हुए, जिससे यह बात साफ हो गई कि हत्यारों ने गला घोंटने के बाद ब्लेड से गला रेता भी था।
अंदेशा : सुपारी लेकर आए थे हत्यारे
पुलिस का मानना है कि गुरुवार सुबह १०.५० बजे नौकरानी के निकलते ही चारों युवक बाबू के घर में जा घुसे थे और सबसे पीछे कमरे में व्हीलचेयर पर बैठे बाबू का गमछे से गला घोंट दिया था। करीब दस-पंद्रह मिनट बाद वहां रखी एक ब्लेड से आगे से गला रेता गया था। यही वजह है कि गला रेतने के बाद भी हट्टे-कट्टे बाबू के शरीर से रक्त अधिक नहीं निकला था। आसपास के लोगों की मानें तो हत्यारे ग्रामीण परिवेश के लग रहे थे। एेसे में पुलिस को अंदेशा है कि उन्हें रुपए यानी सुपारी दे कर बुलाया जा सकता है।
घर आने-जाने वालों से पूछताछ
पुलिस की जांच मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल के साथ ही तंत्र-मंत्र व झाड़-फूंक के लिए घर आने जाने वालों के ईदगिर्द घूम रही है। मृतक की कॉल डिटेल निकलवाई गई है। उस आधार पर संदिग्ध नम्बर की पड़ताल की जा रही है। वहीं बाबू के मकान में तंत्र-मंत्र व झाड़-फूंक और मेलड़ी माता की पूजा अर्चना के लिए आने वालों से भी एक-एक कर के दिन में पूछताछ की गई। फिलहाल पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।
तीसरे दिन पोस्टमार्टम व दाह संस्कार
सदर कोतवाली थानाधिकारी इंद्रसिंह का कहना है कि मृतक के बड़े पुत्र नरेश के ऑस्ट्रेलिया से शनिवार सुबह जोधपुर पहुंचने के बाद महात्मा गांधी अस्पताल में बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया गया। फिर शव का दाह संस्कार किया गया। पुलिस ने मकान की चाबी बड़े पुत्र के सुपुर्द कर दी है।
Published on:
24 Dec 2017 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
