
जोधपुर। बिपरजॉय तूफान (Cyclone Biparjoy) के असर से राजस्थान के एक दर्जन जिलों में अच्छी बरसात हो चुकी है। अब तक बाड़मेर, जालोर, सिरोही, जोधपुर सहित आठ जिलों में असामान्य वर्षा रिकॉर्ड की गई और प्रदेश में अभी बरसात का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को प्रदेश के करौली, सवाईमाधोपुर एवं बारां जिले में अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई। वहीं अजमेर, बासंवाड़ा एवं भरतपुर जिले में भारी बरसात होने की संभावना जताई गई हैं।
यह भी पढ़ें- चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का अनोखा असर, यहां 60 लाख रुपए के मिर्चीबड़े खा गए लोग, देखें ये रिपोर्ट
राज्य में पिछले दो-तीन दिन से वर्षा (Cyclone Biparjoy) का दौर जारी है और बाड़मेर, सिरोही , जालोर, पाली, जोधपुर, गंगानगर सहित कई जिलों में भारी बरसात के बाद पिछले चौबीस घंटों में जोधपुर में 91 मिलीमीटर, बाड़मेर में 47, बीकानेर में 30, उदयपुर में 20 और अजमेर में 11 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसी तरह अन्य जिलों में भी बरसात हुई। जल संसाधन विभाग के अनुसार भारी बरसात के कारण अब तक आठ जिलों बाड़मेर, जोधपुर, जालोर, नागौर, पाली, सिरोही एवं चुरु में असामान्य वर्षा हो चुकी है। इनमें बाड़मेर में सामान्य से 38.83 प्रतिशत, जालोर में 38.43, सिरोही में 21.26, गंगानगर में 17.21, जोधपुर में 16.91 और नागौर में 10.77 प्रतिशत अधिक बरसात हुई। इसी तरह बीकानेर, चित्तौड़गढ़, सीकर एवं उदयपुर में सामान्य से अधिक वर्षा हो चुकी है, जबकि हनुमानगढ़ एवं राजसमंद में अब तक सामान्य वर्षा हुई है।
राज्य में अभी शेष 19 जिलों में बारिश (Cyclone Biparjoy) की कमी है। हालांकि अभी मानसून आना बाकी हैं। राज्य में 17 जून तक औसत सामान्य वर्षा 22.05 मिलीमीटर की तुलना में 23.30 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है जो सामान्य से 5.7 प्रतिशत अधिक है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष इस दौरान 11.54 मिलीमीटर बारिश हुई।इस बरसात के कारण राज्य के बांधों में पानी की आवक बढ़ गई और पिछले चौबीस घंटों में 3.82 एमक्यूएम पानी आया। राज्य के बांधों में 17 जून तक 556.539 एमक्यूएम पानी पहुंच गया। इसके पिछले दो दिनों के मुकाबले में इसमें 2.56 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस कारण इस वर्ष अब तक तीन बांध लबालब हो चुके हैं।
Published on:
18 Jun 2023 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
