
जोधपुर। भाजपा महाजनसम्पर्क अभियान के तहत केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.सुधांशु त्रिवेदी शनिवार को जोधपुर पहुंचे। जोधपुर पहुंचने पर सुबह 9.30 बजे एयरपोर्ट पर डॉ. सुधांशु त्रिवेदी का स्वागत हुआ। त्रिवेदी और शेखावत शनिवार को प्रबुद्धजन सम्मेलन और सोशल इन्फ्लुएंसर मीट में नौ साल के मोदी शासन की उपलब्धियों को लेकर संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें- Monsoon Update: बस इतना सा इंतजार, शुरु होने वाला है मूसलाधार बारिश का दौरा, Yellow Alert जारी
शहर जिला भाजपा अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा ने बताया कि राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अपरान्ह चार बजे से प्रबद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले डॉ. सुधांशु त्रिवेदी और केन्द्रीय मंत्री शेखावत सेक्शन-7 स्थित जोधपुर इण्डस्टीज एसोसिएशन सभागार में दोपहर डेढ़ बजे महा जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित हो रहे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स संवाद कार्यक्रम में सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित प्लेटफार्म पर सक्रिय प्रभावशाली लोगों से संवाद करेंगे।
सालेचा ने बताया कि 24 जून को होने वाले कार्यक्रमों की व्यवथाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं। इसके लिए शुक्रवार को दिनभर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रबुद्धजन को आमंत्रित किया। प्रबुद्धजन सम्मेलन की तैयारियों को लेकर मण्डल मोर्चा कार्यकर्ताओं ने भी सम्पर्क किया गया।
Published on:
24 Jun 2023 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
