
पुलिस जीप (फाइल फोटो- पत्रिका )
राजस्थान के जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानांतर्गत चौहाबो के सेक्टर 14 में गुरुवार देर रात आपसी रंजिश में चाकू घोंपकर जीजा की हत्या कर दी गई है। दोनों साले व एक अन्य आरोपी पकड़ में नहीं आए हैं। थानाधिकारी ईश्वरचद पारीक ने बताया कि चौहाबो सेक्टर 14 निवासी नुमान की चाकू घोंपकर हत्या की गई है।
शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। मृतक के पास ही रहने वाले साले समीर और फिरोज व एक अन्य युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। फिलहाल तीनों आरोपी पकड़े नहीं जा सके हैं। तलाश में टीमें गठित की गई हैं।
यह वीडियो भी देखें
मुतक नुमान रात को चौहाबो सेक्टर 14 में जूस की दुकान के पास खड़ा था। तब तीनों आरोपी आए और झगड़ा करने लगे। एक आरोपी ने चाकू निकाला और नुमान के पेट में वार कर दिए। खून बहने लगा और घायल वहीं गिर गया। आस-पास के लोगों ने परिजन को सूचित कर घायल हो एमडीएम अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान देर रात नुमान की मौत हो गई। जीजा-साले में पारिवारिक विवाद बताया जाता है।
Published on:
06 Jun 2025 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
