
जोधपुर। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-21 के मकान में रविवार देर शाम भाई ने चाकू घोंपकर अपनी ही बहन की हत्या कर दी। आरोपी ने खुद चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने जाकर बहन की हत्या करने की जानकारी दी। पुलिस और एफएसएल ने मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए हैं।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) निशांत भारद्वाज ने बताया कि चौहाबो सेक्टर-21 निवासी गुड्डी उर्फ चन्द्रा (47) पुत्री मोहनलाल सिंधी की चाकू घोंप हत्या की गई है। शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। चौहाबो सेक्टर-9 निवासी आरोपी भाई पुरुषोत्तम सिंधी (48) को हिरासत में लिया गया है। हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
आरोपी पुरुषोत्तम सिंधी परिवार सहित अलग रहता है। वह देर शात सवा सात बजे चौहाबो सेक्टर-21 में पैतृक मकान पहुंचा। प्रथम मंजिल पर मां व बहन गुड्डी मिले। पैतृक मकान में हिस्से को लेकर भाई व बहन में झगड़ा हुआ। इस दौरान पुरुषोत्तम ने मौके से ही चाकू लिया और बहन गुड्डी के गर्दन व शरीर के अन्य हिस्सों में ताबड़तोड़ चाकू घोंप दिए। इससे खून के फव्वारे फूट गए और वह लहूलुहान हो गई।
उसे मृत समझकर आरोपी वहां से निकलकर चौहाबो थाने पहुंचा, जहां उसने बहन की हत्या करने की जानकारी दी। यह सुन पुलिस चौंक गई। आरोपी को पकड़ लिया। फिर उसे साथ लेकर थानाधिकारी नितिन दवे व एसआइ फगलूराम मौके पर पहुंचे। मां व अन्य परिजन लहुलूहान हालत में एमडीएम अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Updated on:
14 Jul 2024 10:05 pm
Published on:
14 Jul 2024 10:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
