17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : चाकू घोंपकर थाने पहुंचा भाई, बोला- बहन की हत्या की, थाने में मचा हड़कंप

जोधपुर में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-21 के मकान में रविवार देर शाम भाई ने चाकू घोंपकर अपनी ही बहन की हत्या कर दी। आरोपी ने खुद चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने जाकर बहन की हत्या करने की जानकारी दी।

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-21 के मकान में रविवार देर शाम भाई ने चाकू घोंपकर अपनी ही बहन की हत्या कर दी। आरोपी ने खुद चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने जाकर बहन की हत्या करने की जानकारी दी। पुलिस और एफएसएल ने मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए हैं।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) निशांत भारद्वाज ने बताया कि चौहाबो सेक्टर-21 निवासी गुड्डी उर्फ चन्द्रा (47) पुत्री मोहनलाल सिंधी की चाकू घोंप हत्या की गई है। शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। चौहाबो सेक्टर-9 निवासी आरोपी भाई पुरुषोत्तम सिंधी (48) को हिरासत में लिया गया है। हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें : मां की मौत का सदमा बर्दाश्त न कर सकी बेटी, पार्थिव देह के सामने ही रोते हुए तोड़ दिया दम, एक साथ उठीं दो अर्थियां

आरोपी पुरुषोत्तम सिंधी परिवार सहित अलग रहता है। वह देर शात सवा सात बजे चौहाबो सेक्टर-21 में पैतृक मकान पहुंचा। प्रथम मंजिल पर मां व बहन गुड्डी मिले। पैतृक मकान में हिस्से को लेकर भाई व बहन में झगड़ा हुआ। इस दौरान पुरुषोत्तम ने मौके से ही चाकू लिया और बहन गुड्डी के गर्दन व शरीर के अन्य हिस्सों में ताबड़तोड़ चाकू घोंप दिए। इससे खून के फव्वारे फूट गए और वह लहूलुहान हो गई।

उसे मृत समझकर आरोपी वहां से निकलकर चौहाबो थाने पहुंचा, जहां उसने बहन की हत्या करने की जानकारी दी। यह सुन पुलिस चौंक गई। आरोपी को पकड़ लिया। फिर उसे साथ लेकर थानाधिकारी नितिन दवे व एसआइ फगलूराम मौके पर पहुंचे। मां व अन्य परिजन लहुलूहान हालत में एमडीएम अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।