26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Accident : नए साल के जश्न में शामिल होने जा रहे थे तीन कपल्स, तभी हुआ दर्दनाक हादसा, मातम में बदली खुशियां

Rajasthan Accident : नववर्ष के जश्न में शामिल होने की जल्दी के चलते वाहन चलाने में बरती लापरवाही से जहां एक महिला की मौत हो गई, वहीं कार में सवार एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। विदा होते साल ने एक बार फिर कभी ना भूलने वाला दर्द दे दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan_accident.jpg

Rajasthan Accident : नववर्ष के जश्न में शामिल होने की जल्दी के चलते वाहन चलाने में बरती लापरवाही से जहां एक महिला की मौत हो गई, वहीं कार में सवार एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। विदा होते साल ने एक बार फिर कभी ना भूलने वाला दर्द दे दिया। जैसलमेर में होने वाले 31 दिसम्बर के विशेष जश्न में शामिल होने के लिए पंजाब से तीन कपल्स जैसलमेर के लिए रवाना हुए थे और अंधेरा होने से पहले जैसलमेर पहुंचने की जल्दी थी, जिसके कारण वाहन की गति भी कुछ तेज थी और कार में हंसी मजाक चल रही थी।

इसी दरम्यान खारा से आगे निकलते समय कार का नियंत्रण बिगड़ा और सामने चल रही स्कॉर्पियों से टकराकर सड़क से नीचे उतर गई। जिससे यह हादसा हो गया। सैलानियों से भरी कार में सवार नेनिका (27) पत्नी रविन्द्र कुमार निवासी तिलवंडी की मौत हो गई, जबकि उसके पति रविन्द्र कुमार (30) पुत्र अमृतपाल, निवासी तिलवण्डी, पुलिस थाना, तिलवंडी भटिण्डा, पंजाब, आरव (24) निवासी तिलवण्डी, राहुल (30)पुत्र गुरुपालसिंह निवासी नंगल पुलिस थाना गगरेट जिला ऊना, हिमाचल प्रदेश, निधि (28) पत्नी राहुल, निवासी नंगल पुलिस थाना गंगरेट, जिला ऊना, हिमाचल प्रदेश व सुदेश (50) पत्नी गुरूपालसिंह निवासी नंगल पुलिस थाना गगरेट जिला ऊना, हिमाचल प्रदेश घायल हो गए।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Triple Murder: यू-ट्यूब से सीखा मर्डर का तरीका और फिर अपने ही माता-पिता और बहन की कर दी हत्या, अब सामने आई चौंकाने वाली वजह

घायलों को राहगिरों की मदद से जिला अस्पताल फलोदी लाया गया, जहां से सभी घायलों को जोधपुर रैफर किया गया। थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि पंजाब से जैसलमेर जा रहे सैलानियों की स्वीफ्ट डिजायर कार को महिला निधि पत्नी राहुल चला रही थी।

यह भी पढ़ें- जयपुर में मौत के लिए युवती ने चुना नया साल, किया सुसाइड