गहलोत ने दी जोधपुर को कई सौगातें, खोला पिटारा
जोधपुरPublished: Feb 10, 2023 11:22:19 pm
बजट 2023-24


गहलोत ने दी जोधपुर को जादू की झप्पी, खोला पिटारा
जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने गृह जिले को एक के बाद एक के बाद एक कई तोहफे बजट में दिए। उन्होंने अपने तीसरे कार्यकाल के अंतिम बजट में पूरे मारवाड़ पर विशेष ध्यान दिया। जोधपुर में मेडिकल और दिव्यांग यूनिवर्सिटी, जैविक पार्क, बाड़मेर में 1100 मेगावाट का पावरप्लांट तथा जालोर में मेडिकल कॉलेज जैसी घोषणाएं प्रमुख है। संभाग के सिरोही, जैसलमेर और पाली को भी सौगातें मिली है। हालांकि, फलोदी और बालोतरा को जिला बनाने और जोधपुर में मेट्रो की मुराद पूरी नहीं हो पाई पर शेरगढ़ और बाप को नगरपालिका बनाया गया है । 75 करोड़ रुपए की लागत से शहीद मेजर शैतान सिंह स्मारक व म्यूजियम बनाने, पंद्रह करोड़ की लागत से डाक बंगला बनाने, 10 करोड़ में तारामंडल, शेरगढ़-बिलाड़ा में औद्योगिक क्षेत्र और कायलाना-सुरपुरा बांध में एडवेंचर टूरिज्म डवलपमेंट सहित कई घोषणाएं प्रमुख है।