
Rajasthan CM Ashok Gehlot
जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संशोधित कार्यक्रमानुसार वे 25 सितम्बर को विशेष विमान से सुबह 11.30 बजे जोधपुर पहुंचेंगे। गहलोत जोधपुर वासियों को इस दौरान कई बड़ी सौगात भी देंगे।
सूर्यनगरी को ये सौगात
- महाअधिवक्ता कार्यालय का शुभारंभ
- राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल के अंतर्गत राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ।
- लाभार्थी उत्सव : इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर योजना के लाभार्थियों को लाभ हस्तांतरण।
- मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के भवन का शिलान्यास।
- महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय का शुभारंभ।
- सुरपुरा एम्यूजमेंट पार्क का लोकार्पण व निरीक्षण।
- लीला देवी की मूर्ति का अनावरण एवं हाल का लोकार्पण।
- आरटीओ आरओबी का लोकार्पण व निरीक्षण।
- मारवाड़ इंटरनेशनल केंद्र का लोकार्पण समारोह
सीएम आज करेंगे नवनिर्मित महाधिवक्ता कार्यालय का उद्घाटन
बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट के नवीन परिसर में नवनिर्मित महाधिवक्ता कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह और न्यायाधीश विजय बिश्नोई विशिष्ठ अतिथि होंगे। उद्घाटन समारोह की तैयारियों को लेकर रविवार को महाधिवक्ता महेन्द्र सिंह सिंघवी ने अतिरिक्त महाधिवक्ताओं के साथ नवनिर्मित कार्यालय का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं की समीक्षा की। तीन मंजिला महाधिवक्ता कार्यालय पर करीब 18 करोड़ की लागत आई है, जिनमें अतिरिक्त महाधिवक्ताओं एवं राजकीय अधिवक्ताओं के लिए कार्यालय की व्यवस्था रहेगी। मुख्यमंत्री गहलोत सोमवार को दोपहर करीब 12.15 बजे उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे।
Published on:
25 Sept 2023 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
