8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jodhpur Air Pollution: जोधपुर शहर में इस सड़क पर सर्वाधिक प्रदूषण, मण्डोर में सबसे शुद्ध हवा

Air Pollution: प्रदूषण मण्डल जोधपुर में 5 स्थानों पर करता है रियल टाइम मॉनिटिरंग, वायु प्रदूषण कम करने को लेकर रोज सुबह-शाम ओल्ड हाईकोर्ट रोड पर स्मॉग गन से स्प्रे

2 min read
Google source verification
Jodhpur Air Pollution

Jodhpur Air Pollution: जोधपुर शहर में कलक्ट्रेट रोड पर सर्वाधिक वायु प्रदूषण है। यहां दिवाली के बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 200 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के आसपास बना हुआ है। दिवाली और उसके अगले दिन 300 को पार कर गया था। एक्यूआई लगातार दो सौ के ऊपर रहने से प्रशासन और नगर निगम को यहां हर रोज सुबह और शाम स्मोग गन से स्प्रे करना पड़ रहा है, जिससे निचले वातावरण में वायु प्रदूषक तत्वों में कमी आ सके।

वहीं मण्डोर और आसपास के क्षेत्र में सर्वाधिक शुद्ध हवा है। वहां एक्यूआई 100 से नीचे या उसके आसपास बना रहा है। मण्डोर क्षेत्र में ट्रैफिक कम होने से भी फायदा मिलता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की ओर से जोधपुर शहर में कलक्ट्रेट, मण्डोर, झालामण्ड, डिगाड़ी कलां और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित अशोक उद्यान में रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम लगा हुआ है, जो प्रदूषक तत्वों का मापन करता है।

इसमें पार्टिकुलेट मैटर (धूल, कार्बन व अन्य महीन कण), सल्फर डाई ऑक्साइड, नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड, नाइट्रिक ऑक्साइड, कार्बन मोनोक्साइड, अमोनिया, सतही ओजोन, बैंजीन, टालुइन, जाइलीन, तापमान, आद्र्रता सहित अन्य वायु कारक शामिल हैं। सर्वाधिक प्रदूषण पार्टिकुलेट मैटर का है।

यह भी पढ़ें- Anita Murder: गुलामुद्दीन ने क्यों किए थे अनिता के 6 टुकड़े, आरोपी ने किया सनसनीखेज खुलासा

हवा में तैर रहे प्रदूषक तत्व

मानसून जाने और तापमान कम होने के बाद वायुदाब अधिक हो जाता है, जिसके कारण हवा की गति लगभग थम जाती है। हवा दिन में कभी कभार मंद गति से बहती है, जिसके कारण वाहनों, औद्योगिकी क्षेत्रों और अन्य वाणिज्यिक गतिविधियों से निकलने वाले प्रदूषक तत्व उसी जगह हवा में तैरते रहते हैं। इसी कारण क्षेत्र विशेष में वायु प्रदूषण की सर्वाधिक बढ़ोतरी होती है।

यह भी पढ़ें- Jaipur News: ऐसा क्या हुआ… 50 लाख के जेवर चोरी, 16 दिन बाद 30 लाख का माल बैग में वापस, पुलिस भी हैरान