19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फलोदी के नए जिला बनते ही कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने, जानिए पूरा मामला

सीमान्त जिला फलोदी उद्घाटन समारोह में कांग्रेस नेताओं ने ऐसे राजनीतिक शब्दों के बाण चलाए कि फलोदी के भाजपा समर्थित विधायक पब्बाराम विश्नोई इस कदर आहत हुए कि वे मंच छोड़कर रवाना हो गए

2 min read
Google source verification
phalodi_district.jpg

जोधपुर। जिले का अभिन्न सीमान्त क्षेत्र फलोदी अब सोमवार से अलग जिले की श्रेणी में आ गया है। जिले का शुभारम्भ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअली बटन दबाकर किया। कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री बीडी कल्ला, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई, फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, जिले के पहले जिला कलक्टर जसमीतसिंह संधू, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल, प्रधान हाजी उमरदीन, पालिकाध्यक्ष पन्नालाल व्यास आदि ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञानुष्ठान कर फलोदी में सुख, समृद्धि व विकास प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें- सबसे बड़ा बदलावः अब प्रदेश के 5 जिलों से लगेगा पाकिस्तान का बॉर्डर, जानिए क्यों


सीमान्त जिले में यह रहेगा शामिल

फलोदी सीमान्त जिला गठन के बाद कलक्टर जसमीतसिंह संधु ने पत्रकार वार्ता कर जिले की अधिसूचना के सम्बंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फलोदी तहसील में छह उपखण्ड फलोदी, लोहावट, आऊ, देचू, बाप, बापिणी, आठ तहसीलें, सात पंचायत समितियां, 35 आईआर सर्किल, 132 पटवार सर्किल, 703 गांव, 7 लाख 60 हजार की जनसंख्या व 10 लाख 66 हजार 544 हेक्टेयर एरिया शामिल है। नोख के शामिल होने से फलोदी सीमान्त जिला की श्रेणी में है।

यह भी पढ़ें- Weather Forecast: 40 दिनों तक झमाझम बारिश कराने वाले मानसून को लेकर आई बड़ी खबर, लगेगा झटका, जानिए कैसे

राजनीतिक बाणों से आहत विधायक मंच छोड़ हुए रवाना

सीमान्त जिला फलोदी उद्घाटन समारोह में कांग्रेस नेताओं ने ऐसे राजनीतिक शब्दों के बाण चलाए कि फलोदी के भाजपा समर्थित विधायक पब्बाराम विश्नोई इस कदर आहत हुए कि वे मंच छोड़कर रवाना हो गए, वहीं केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत के लिए जिला उद्घाटन समारोह में की गई वक्ताओं की टिप्पणी के खिलाफ भाजपा नेताओं का भी सब्र टूट गया और उन्होंने पहले तो समारोह के बाद हंगामा किया और कांग्रेस व सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


वोटों की लड़ाई

कुछ ही महिनों में अब विधानसभा चुनाव है। ऐसे में दोनों ही पार्टियां वोट बैंक बढ़ाने की जुगत में है। समारोह में कांग्रेस नेताओं ने जिला उद्घाटन समारोह में सीएम की बड़ी घोषणा को भुनाने की कोशिश की तो भाजपा ने इसे राजनीतिक रंग देकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर वोटबैंक को आकर्षित होने से रोकने का जतन किया। जिससे दोनों पार्टियों की एक मंच में वोट बैंक बढाने की लड़ाई एक बार फिर जगजाहिर हो गई।