27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon: मई और जून में हुई झमाझम बारिश ने दिखाया असर, इस विभाग की हुई बल्ले-बल्ले, जानिए कैसे

जोधपुर शहर की बात करें तो जून माह में प्रतिदिन औसतन करीब 62 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई, जो गत वर्ष के जून माह के मुकाबले करीब 5 लाख यूनिट कम है

less than 1 minute read
Google source verification
rain_alert_02.jpg

जोधपुर। मारवाड़ में इस बार तेज गर्मी नहीं रहने का असर बिजली उपभोग पर भी पड़ा है। मारवाड़ में अप्रेल से जून तेज गर्मी का सीजन रहता है और बिजली की खपत भी ज्यादा होती है। इस बार मौसम की मेहरबानी से गर्मी वाले इन तीन माह में गत वर्ष 2022 में अप्रेल से जून के मुकाबले कम गर्मी पड़ी है, परिणामस्वरूप बिजली की खपत कम हुई।

यह भी पढ़ें- Rain Alert: मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, अगले 48 घंटों तक भारी बारिश के लिए रहें तैयार

जोधपुर शहर की बात करें तो जून माह में प्रतिदिन औसतन करीब 62 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई, जो गत वर्ष के जून माह के मुकाबले करीब 5 लाख यूनिट कम है। गत वर्ष जून में प्रतिदिन औसतन करीब 67 लाख यूनिट बिजली खपत हुई थी। डिस्कॉम अधिकारियों का कहना हैं कि बादल-बारिश के मौसम से तापमान में उतार-चढ़ाव रहा, इसलिए बिजली सप्लाई या वितरण को लेकर ज्यादा दिक्कतें नहीं हुई।

यह भी पढ़ें- 75 वर्षीय बुजुर्ग पिता का ये कैसा दर्द, दोनों पैरों से दिव्यांग बेटे को पीठ पर लाद पहुंच गया सरकारी दफ्तर

इस बार अप्रेल-जून के बीच हवा-बारिश के दौर ने गर्मी का पारा बढऩे ही नहीं दिया। अमूमन इस सीजन में हर घर में एसी व कूलर चलते है, लेकिन मौसम में ठण्डक़ की वजह एसी-कूलर ज्यादा नहीं चल पाए। बता दें कि जोधपुर डिस्कॉम के क्षेत्राधिकार में 10 जिले आते है। जिनमें जोधपुर, पाली, सिरोही, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, जालोर, बाड़मेर व जैसलमेर जिले आते हैं।


गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अप्रेल से जून तक मौसम में उतार-चढ़ाव रहा व गर्मी कम पड़ी। इससे बिजली सप्लाई नियंत्रण में रही, इससे बिजली की सप्लाई भी सुचारु रही। वहीं डिस्कॉम को टेक्निकल व डिस्ट्रीब्यूशन लॉस कम हुआ।

एनके माथुर, अधीक्षण अभियंता, मीटर एण्ड प्रोटेक्शन विंग जोधपुर डिस्कॉम