5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधानः मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, इतनी देर में होने वाली है भारी बारिश, 70KMPH की रफ्तार आएगा तूफान

अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Biparjoy Storm live update) धीमा पड़कर चक्रवाती तूफान की कैटेगरी से डीप डिप्रेशन में होते हुए शनिवार रात को डिप्रेशन में बदल गया

2 min read
Google source verification
weather_alert_04.jpg

जोधपुर। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Biparjoy Storm live update) को लेकर मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी किया है। विभाग ने बाड़मेर, जालोर, सिरोही, पाली, जोधपुर और नागौर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। यहां कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रतिघंटा से बढ़कर अधिकतम 70 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है। वहीं बीकानेर, अजमेर, भीलवाड़ा और राजसमंद में भी बारिश का दौरा जारी रहेगा। मौसम विभाग ने इस जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही जैसलमेर, उदयपुर, जयपुर, चित्तौढ़गड़, टोंक, बूंदी, कोटा, चूरू और सीकर में हल्की बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update : अब किसी भी वक्त टकरा सकता है बिपरजॉय तूफान, डिप्रेशन में दिखाएगा ऐसा असर

बता दें कि अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय धीमा पड़कर चक्रवाती तूफान की कैटेगरी से डीप डिप्रेशन में होते हुए शनिवार रात को डिप्रेशन में बदल गया। रविवार को इसके जोधपुर जिले के पास से गुजरने की संभावना है। इसकी दिशा पूर्वी और उत्तरी-पूर्वी होने से इसका किनारा ही जोधपुर जिले को छूएगा। सूर्यनगरी में बिपरजॉय के असर से शनिवार को दिनभर मानसूनी मौसम बना रहा। रुक-रुक कर कभी तेज बौछारें तो कभी फुहारें गिरती रही। हवा की औसत रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटा थी तो कई बार 48 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंची। रात 11.30 बजे तक मौसम विभाग ने 20.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की। शहर में तापमान में भी गिरावट आई। न्यूनतम तापमान 25.7 और अधिकतम 29 डिग्री मापा गया।

ये भी पढ़ें- Cyclone Biparjoy: ‘बिपरजॉय’ चक्रवाती तूफान का असर, रेलवे ने आज भी रद्द की इतनी ट्रेनें

दरअसल बिपरजॉय के आगे बढ़ने की गति धीमी थी। यह 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा था। ऐसे में इसका अधिकांश हिस्सा बाड़मेर और जालोर जिले के ऊपर ही होने से वहां भारी से अति भारी बारिश हुई। चक्रवाती तूफान को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने रेड अलर्ट घोषित किया है। सभी चिकित्सा कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर मुख्यालय नहीं छोडऩे की हिदायत दी गई है। सीएमएचओ डॉ. जितेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि ब्लॉक मुख्यालयों पर भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।