28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: आज रौद्र रूप दिखाएगा चक्रवाती तूफान, रेड अलर्ट जारी, इस रफ्तार से चलेंगी तूफानी हवाएं

अरब सागर में उठा भयंकर चक्रवाती तूफान (cyclonic storm Biparjoy) अब तक का सबसे लंबा चक्रवाती तूफान साबित हो रहा है

2 min read
Google source verification
weather_alert.jpg

जोधपुर। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (cyclonic storm Biparjoy) के कारण गुरुवार दोपहर से मारवाड़ के मौसम में बदलाव शुरू हो गया। गुजरात से लगते जालोर जिले के सांचौर क्षेत्र में तेज हवा के साथ बारिश हुई। बाड़मेर के सीमावर्ती इलाकों में बरसात के साथ धूल भरी हवा आई। शाम को पाली जिले के कुछ हिस्सों में अंधड़ के साथ बरसात के समाचार है। वहीं मौसम विभाग ने बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, सिरोही, जोधपुर और पाली जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान अधिकतम 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

यह भी पढ़ें- Weather Alert: चक्रवाती तूफान को लेकर मौसम विभाग का एक और अलर्ट जारी, यहां होगी बहुत भारी बारिश

जोधपुर शहर और ग्रामीण इलाकों में दिनभर की उमस के बाद शाम को मौसम पलटा और ठंडी हवा के साथ हल्की बारिश शुरू हुई। शुक्रवार को बिपरजॉय (cyclonic storm Biporjoy) बाड़मेर-जालोर के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करेगा। दोनों ही जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है यानी कुछ स्थानों पर 204 मिलीमीटर से अधिक बारिश की आशंका है। शनिवार को जोधपुर में प्रवेश होने से पाली, सिरोही, जोधपुर व नागौर के लिए रेड अलर्ट रहेगा। रविवार शाम तक तूफान का असर रहेगा। हालांकि जैसे-जैसे यह आगे बढ़ेगा, कमजोर होता जाएगा।

यह भी पढ़ें- लड़की ने की थी लव मैरिज, फिर घरवालों ने करा दी दूसरी शादी, अब पीएम को ट्वीट कर लगाई जान बचाने की गुहार

6 जून से अरब सागर में उठा, 15 जून को पहुंचा

अरब सागर में उठा भयंकर चक्रवाती तूफान (cyclonic storm Biparjoy) अब तक का सबसे लंबा चक्रवाती तूफान साबित हो रहा है। यह 6 जून को अरब सागर में उठा था जो धीरे-धीरे एक्सट्रीमली सिवियर साइक्लोनिक स्टॉर्म में बदल गया। दस दिनों तक अरब सागर में चलने के बाद गुरुवार शाम को तूफान ने गुजरात के सौराष्ट्र तट से भूमि पर प्रवेश किय। इसके शुक्रवार दोपहर तक बाड़मेर-जालोर के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करने की संभावना है। मौसम विभाग ने दोनों जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।


चिकित्सा ने ब्लॉक स्तर पर खोले कंट्रोल रूम

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने चक्रवाती तूफान (cyclonic storm Biparjoy) की चेतावनी को देखते हुए जिले में ब्लॉक मुख्यालयों पर कंट्रोल रूप में स्थापित किए हैं। दवा और उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिला मुख्यालय पर भी नियंत्रण कक्ष बनाया है। इसके टेलीफोन नम्बर 0291-2511085 है। साइक्लोनिक तूफान बिपरजॉय को लेकर मौसम विभाग रेड अलर्ट जारी करने के बाद नगर निगम प्रशासन अलर्ट मोड पर है। आयुक्त दक्षिण उत्सव कौशल ने नगर निगम उपायुक्त, अधिशासी अभियंता, अधीक्षण अभियंता, सहायक अभियंता एवं मुख्य सफाई निरीक्षकों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।