
Date of PhD entrance examination increased
जेएनवीयू: 30 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा एमपीईटी-2019 (एमफिल, पीएचडी प्रवेश परीक्षा) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 मार्च कर दी है। इसकी तिथि शुक्रवार को समाप्त हो रही थी। आवेदक विवि की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। एमपीईटी का आयोजन 18 अप्रेल को विवि में किया जाएगा।
पीजी स्वयंपाठी परीक्षा की समय सारणी जारी
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर एवं सम्भाग के जोधपुर, पाली, जालोर, बाड़मेर तथा जैसलमेर जिलों के सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों के स्वयंपाठी पीजी परीक्षार्थियों की समय सारणी ऑनलाइन जारी कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. जेताराम बिश्नोई ने बताया कि एमए पूर्वाद्र्ध की परीक्षा 3 अप्रेल से, उत्तराद्र्ध की 1 अप्रेल से, एमकॉम की परीक्षा 3 अप्रेल से और उत्तराद्र्ध की 4 अप्रेल से शुरू होगी। प्रवेश पत्र 25 मार्च की शाम तक ऑनलाइन जारी कर दिए जाएंगे। केवल उन्ही परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे, जिन्होंने परीक्षा आवेदन की हार्ड कापी संबंधित विभाग/महाविद्यालय में जमा करवाकर ऑनलाइन प्रमाणित एवं सत्यापित करवाया है।
Published on:
15 Mar 2019 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
