
भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की थल सेना के मध्य संयुक्त सैन्य अभ्यास डेजर्ट साइक्लोन बीकानेर स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में चल रहा है। दोनों सेना का मुख्य फोकस रेगिस्तान और अर्ध रेगिस्तानी क्षेत्रों में इमारतों व बंद क्षेत्रों से रेसक्यू का अभ्यास करना है। इसके लिए जमीन और हेलीकॉप्टर दोनों से अभ्यास किया जा रहा है।
विशेषकर स्नाइपर्स तकनीक उपयोग में ली जा रही है ताकि आतंकवादी गतिविधियों पर काबू पाया जा सके। इमारतों में छिपे आतंकवादियों को जवान पलभर में खत्म कर देंगे। डेजर्ट साइक्लोन 2 जनवरी से शुरू हुआ था, जो 15 जनवरी तक चलेगा। इसमें यूएई की ओर से जायद फस्र्ट ब्रिगेड ट्रूप और भारतीय सेना की ओर से मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजिमेंट की 45 जवानों की एक बटालियन भाग ले रही है। युद्धाभ्यास में आधुनिक हथियार उपयोग में लिए जा रहे हैं। विशेषकर एक्यूरेट फायर करने वाली मशीनगन का उपयोग हो रहा है।
थल सेना के साथ पहला अभ्यास
भारत और यूएई की आर्मी पहली बार एक-दूसरे के साथ युद्धाभ्यास कर रही है, जिससे दोनों देशों की सेना एक-दूसरे को समझ सके। हालांकि इससे पहले दोनों देशों की नौ सेना के मध्य अभ्यास चलता रहा है। हाल ही में दोनों देशों की नौ सेना के बीच जायद तलवार नामक युद्धाभ्यास हुआ था, जिसमें भारत की ओर से युद्ध जहाज आईएनएस विशाखापट्टनम और आईएनएस त्रिकंद शामिल हुए थे।
Updated on:
12 Jan 2024 12:22 pm
Published on:
12 Jan 2024 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
