17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपके पास बचे हैं सिर्फ 17 दिन, इसके बाद 5 महीने तक नहीं कर सकेंगे ऐसा काम, भगवान विष्णु से है कनेक्शन

चातुर्मास सामान्यतया 4 महीने का होता है, लेकिन इस साल अधिक मास होने के कारण चातुर्मास 5 महीने का होगा।

2 min read
Google source verification
devshayani_ekadashi.jpg

जोधुपर। हिंदू धर्म में चातुर्मास का विशेष महत्व है। जून माह के आखिरी सप्ताह में देवशयनी एकादशी होने से इस बार चातुर्मास 5 माह के लिए होगा। इस दौरान शादी-विवाह आदि मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाएगी। गौरतलब है कि धार्मिक मान्यता के अनुसार देवशयनी एकादशी से सभी देवता 4 माह के लिए सो जाते हैं और इस दौरान की अवधि चातुर्मास कही जाती है।

यह भी पढ़ें- ट्रेन का इंतजार कर रहे थे यात्री, तभी मिली ऐसी सूचना की मच गया हड़कंप, हर सामान की हुई जांच

चातुर्मास सामान्यतया 4 महीने का होता है, लेकिन इस साल अधिक मास होने के कारण चातुर्मास 5 महीने का होगा। देवशयनी एकादशी 29 जून को है। इस दिन से भगवान विष्णु देवोत्थानी एकादशी तक के योग निद्रा में चले जाएंगे। फिर वे देवउठनी एकादशी को योग निद्रा से बाहर आएंगे, तब चातुर्मास का समापन होगा। देवउठनी एकादशी 23 नवंबर को है। इस तरह से चातुर्मास 30 जून से लगेगा और 23 नवंबर को खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग का एक और अलर्ट जारी, 60 KMPH की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, फिर बरसेंगे बादल

चातुर्मास में पड़ने वाले प्रमुख व्रत त्योहार

चातुर्मास को सनातन धर्म के अनुयायी बहुत अधिक मानते हैं। जैन धर्म के लिए भी यह 4 महीने बहुत बहुत अधिक महत्व रखते है। वहीं चातुर्मास के दौरान कई प्रमुख व्रत-त्योहार पड़ते हैं, जिसमें सावन सोमवार, रक्षाबंधन, नागपंचमी, गणेशोत्सव, पितृ पक्ष, नवरात्रि, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, राधाष्टमी, अनंत चतुर्दशी, कजरी तीज, हरतालिका तीज, ऋषि पंचमी, परिवर्तिनी एकादशी, अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन आदि कई मासिक त्योहार भी शामिल हैं।


चातुर्मास में नहीं किए जाते ये कार्य

चातुर्मास के दौरान पूजा पाठ और अनुष्ठान करने का विशेष महत्व होता है। ज्योतिषियों के अनुसार, लेकिन शादी-विवाह, मुंडन, जनेऊ, गृह प्रवेश, नया वाहन खरीदना, नई प्रोपर्टी खरीदना या फिर नया बिजनेस शुरू करने जैसा कोई शुभ काम नहीं किए जाते हैं।