2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: राजस्थान के इस शहर में रातभर दुर्गा-काली बनकर घूमीं महिलाएं, कुंवारे युवकों की बेंतों से की पिटाई, जानिए क्यों

Rajasthan News: धींगा गवर विदाई पर उल्लास-उमंग-उत्साह के माहौल में विविध तरह के स्वांग रची गवर पूजने वाली तीजणियां गवर प्रतिमाओं के दर्शनार्थ हाथों में बेंत लिए दर्शन के लिए बाधक बनने वाले पुरुषों पर बेंत (पूजन छड़ी) के प्रहार कर आगे बढ़ती रहीं

2 min read
Google source verification

दळ बादळ बिच चमकै जी तारा … सांझ पड्यां पिव लागै जी प्यारा.. ऊंची मेड़ी ऊजली, रूणझुणियौ लै जठै बाजणिया कींवाड़, जाजौ मरवौ लै… हारै सौळा दिन रौ आळम रे… ईसर ले चाल्यो गणगौर..आदि पारंपरिक गवर गीतों से जोधपुर के परकोटे का भीतरी शहर गूंज उठा। देशभर में केवल जोधपुर में मनाए जाने वाले अनूठे धींगा गवर महोत्सव का समापन हुआ। सोलह दिवसीय गवर पूजन का अनुष्ठान पूरा होने पर परकोटे का भीतरी शहर लोक संस्कृति के विविध रंगों से सराबोर नजर आया। इस अवसर पर करीब एक दर्जन से अधिक स्थानों पर सोने से लकदक गवर माता विराजित की गईं।

रात भर रहा महिलाओं ‘राज’

धींगा गवर विदाई पर उल्लास-उमंग-उत्साह के माहौल में विविध तरह के स्वांग रची गवर पूजने वाली तीजणियां गवर प्रतिमाओं के दर्शनार्थ हाथों में बेंत लिए दर्शन के लिए बाधक बनने वाले पुरुषों पर बेंत (पूजन छड़ी) के प्रहार कर आगे बढ़ती रहीं। गवर पूजन करने वाली तीजणियों के हाथों कुंआरों को बेंत खाने पर विवाह जल्द होने की मान्यता के चलते युवाओं का हुजूम उमड़ा। भीतरी शहर में छड़ियों की झड़ियां, गवर का श्रृंगार और तीजणियों की धमाल के साथ पूरी रात जैसे महिलाओं का राज कायम रहा। वैशाखी तीज की रात तीजणियों के ‘राज’ में तब्दील होती नजर आई। अध्यात्म के साथ उमंग, उल्लास के इन्द्रधनुषी रंगों में स्वांग रची तीजणियों का जगह-जगह स्वागत-अभिनंदन किया गया।

विदाई से पूर्व सौभाग्य, परिवार की खुशहाली की कामना

सोलह दिवसीय अनुष्ठान के अंतिम दिन तीजणियों ने गवर पूजन स्थल पर आराधना की और गवर माता को काजल, तिलक, मेहंदी लगाकर ऋतुपुष्पों-फलों और बथुए का भोग लगाया। इस मौके पारपरिक कूकड़-माकड़ और प्रचलित पौराणिक कथाओं का श्रवण किया। धींगा गवर विदाई से पूर्व गवर माता को तरह-तरह के मिष्ठान का भोग लगाया गया। जागरण के समय विशेष गवर गीत प्रस्तुत किए। सौभाग्य, परिवार की खुशहाली की प्रार्थना की।

जगह जगह की गई मान मनुहार

गवर माता के दर्शनार्थ कई तरह के स्वांग रचकर पहुंची तीजणियों ने लाइव आर्केस्टा पर पारपरिक गवर गीत प्रस्तुत कर अपनी भावनाओं का इजहार किया। धींगा गवर मेला समितियों की तीजणियों के लिए विशेष मंच पर जगह-जगह मान -मनुहार समान किया गया।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Tourism: ‘हारे के सहारे’ ने जब थामा हाथ तो इतना पैसा बरसा कि…, जानें क्या है माजरा