8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में रंग लगाने पर विवाद, मकानों में फेंके पेट्रोल बम, CCTV फुटेज आया सामने

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर शहर में घरों पर पेट्रोल बम हमले के बाद दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि होली पर रंग लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद असामाजिक तत्वों ने कई घरों में पेट्रोल बम फेंके।

2 min read
Google source verification
Petrol-bomb-attack

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर शहर में घरों पर पेट्रोल बम हमले के बाद दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि होली पर रंग लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद असामाजिक तत्वों ने कई घरों में पेट्रोल बम फेंके। घटना धुलंडी की रात की बताई जा रही है। हालांकि, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज रविवार को सामने आया है।

पुलिस के मुताबिक बाइक सवार बदमाशों ने 14 मार्च को कुड़ी थाना क्षेत्र के ममता नगर में रात करीब 12 बजे पेट्रोल बम से हमला किया। जिससे एक घर में आग लग गई। वहीं, धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।

सामने आया सीसीटीवी फुटेज

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि बाइक पर सवार दो युवक देर रात सड़क से गुजर रहे थे। तभी बा​इक पर पीछे बैठे एक युवक ने पहला पेट्रोल बम फेंका, जो घर के बाहर गिरा। इसके बाद दूसरा पेट्रोल बम फेंका, जो घर के अंदर जाकर फटा। लेकिन, तीसरा बम सड़क पर ही गिर गया। हालांकि, गनीमत रही कि बाइक सवार दोनों युवक बाल-बाल बच गए।

यह भी पढ़ें: गुलाल लगाने पर मना किया तो लाइब्रेरी में छात्र की गला दबाकर हत्या, हैरान कर देने वाला वीडियो आया सामने

ये है मामला

इस घटना के बाद पीड़ित पक्ष की और से थाने में रिपोर्ट दी गई है। बताया जा रहा है कि होली पर रंग लगाने के बात पर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। इसके बाद दूसरे पक्ष के दो युवकों ने घर में आग लगाने की नियत से पेट्रोल बम से जानलेवा हमला कर दिया।

हालांकि, गनीमत रही कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है। मामला सामने आने के बाद पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: सगाई के बाद युवक से मिलने गई थी युवती, पड़ोसी की छत पर मिला शव, 2 मई को होनी थी शादी