19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान चुनाव 2023 : आचार संहिता लगते ही एक्शन मोड में अधिकारी, संभागीय आयुक्त ने दिए ऐसे निर्देश

विधानसभा आम चुनाव 2023 की तैयारियों के संबंध में सोमवार को संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा की अध्यक्षता में उनके कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
meeting.jpg

जोधपुर। विधानसभा आम चुनाव 2023 की तैयारियों के संबंध में सोमवार को संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा की अध्यक्षता में उनके कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। सम्भागीय आयुक्त ने पुलिस, आबकारी, परिवहन, वन विभाग एवं वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में गत तीन माह की प्रगति एवं आगामी कार्ययोजना के संबंध में व्यापक चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यवाही की साप्ताहिक रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- स्लीपर सेल सक्रिय, सेना के जवान की बेटी को किया गुमराह, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

सम्भागीय आयुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए आवश्यक जब्ती कार्यवाही अमल में लाए। उन्होंने कहा कि पुलिस एवं आबकारी विभाग आपसी समन्वय के साथ संयुक्त जांच दल गठित कर जब्ती की कार्यवाही करें। साथ ही रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। मेहरा ने शराब दुकानों एवं गोदामों की प्रभावी निगरानी के साथ ही चेक पोस्ट एवं नाकों पर सघन तलाशी के निर्देश दिए। पुलिस विभाग को अवैध हथियारों के जब्ती के लिए सघन अभियान चला कर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने परिवहन विभाग को अनाधिकृत एवं बिना कागजात वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सम्भागीय आयुक्त ने वाणिज्यिक कर विभाग एवं वन विभाग को नियम विरुद्ध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- अपने बच्चों को बचाने के लिए किंग कोबरा से भिड़ गई मां, घंटों तक चली लड़ाई, देखें VIDEO

ये रहे उपस्थित
बैठक में मुख्य वन संरक्षक एसआरवी मूर्ति, डीसीपी (अपराध) राजेंद्र मीणा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओमप्रकाश बिश्नोई, जिला आबकारी अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी हरफूल पंकज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार, वाणिज्य कर अतिरिक्त आयुक्त विनोद मेहरा सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।