26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लीवर बायीं व हृदय दायीं ओर, कई अंग भी उल्टे-पुल्टे, डॉक्टर भी देखकर रह गए हैरान

हमारे शरीर में लीवर दायीं तरफ होता है, लेकिन इनके बायीं ओर है। मानव शरीर में बायीं तरफ हृदय धडक़ता है, लेकिन इनके दायीं तरफ है। डॉक्टर तब और ज्यादा आश्चर्यचकित रह गए जब उन्हें इनके अन्य अंग भी सही स्थान पर नहीं मिले...

2 min read
Google source verification
doctor.jpg

Doctor Transfer

अभिषेक बिस्सा / जोधपुर। वृद्ध को देखकर डॉक्टर भी हैरान है। बात ही कुछ एेसी है। क्योंकि हमारे शरीर में लीवर दायीं तरफ होता है, लेकिन इनके बायीं ( Left Side Liver ) ओर है। मानव शरीर में बायीं तरफ हृदय धडक़ता है, लेकिन इनके दायीं ( Right Side Heart ) तरफ है। डॉक्टर तब और ज्यादा आश्चर्यचकित रह गए जब उन्हें इनके अन्य अंग भी सही स्थान पर नहीं मिले। पीपाड़ निवासी 64 वर्षीय वृद्ध दो सप्ताह पहले महात्मा गांधी अस्पताल में पेट में बायीं तरफ दर्द की शिकायत लेकर आए थे। जांच के दौरान मरीज के अपेंडिक्स भी दायीं की जगह बायीं तरफ व तिल्ली बायीं की जगह दायीं तरफ मिली। डॉक्टरों के अनुसार ऐसी शारीरिक विकृति विश्व में 10 हजार लोगों में से एक में होती है।

Read More : राजस्थान में आज इन 8 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, यहां तेज हवाओं के साथ रातभर से बारिश का दौर जारी

साइटस इन्वर्सस टोटलिस
इसे मेडिकल साइंस में साइटस इन्वर्सस टोटलिस कहा जाता है। यह आनुवांशिक स्थिति है जिसमें छाती और पेट के अंग सामान्य जगहों से अलग होते हैं। जैसे दिल बाएं की जगह दाएं और लिवर दाएं के बजाय बाएं होता है। संबंधित शख्स की पीढिय़ों में किसी के जीन में परिर्वतन होने से ऐसी स्थिति आ सकती है। यह क्रोमोसोम में ऑटोसोमल रिसेसिव जेनेटिक परिवर्तन के कारण होती है। एक बार किसी के भी जीन में आने से यह विकृति परिवार में प्रवेश कर सकती है।

Read More: अशोक गहलोत सरकार का बड़ा कदम, पूर्व मंत्रियों पर लगाया भारी जुर्माना, भेज दिए ऐसे नोटिस

बहुत कम रिपोर्ट
आमतौर पर शरीर के एक-दो अंग इधर-उधर होने के मामले तो हजारों लोगों में से एक में मिल जाते हैं पर इतने सारे अंग उल्टे-पुल्टे होना दुनिया में बहुत कम रिपोर्ट किया गया है। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य व सर्जरी विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ. अजय मालवीय ने बताया कि ये मरीज सर्जरी यूनिट में भर्ती रहा।