12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिंसक बना श्वान : तीन मासूमों को नोच-नोचकर किया लहूलुहान

लूणी कस्बे में एक आवारा श्वान ने तीन बच्चों पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से तीन बच्चे घायल हो गए

less than 1 minute read
Google source verification
dog_attack_in_rajasthan.jpg

लूणी कस्बे में एक आवारा श्वान ने तीन बच्चों पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से तीन बच्चे घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल रेफर किया गया।

लूणी कस्बे के देवासियों के बास में 8 वर्षीय बालिका सुमन पक्षियों को चुग्गा देकर घर लौट रही थी। इस दौरान आवारा श्वान ने उस पर हमला कर दिया। हमले से बालिका की आंख के ऊपर की चमड़ी फट गई। श्वान ने उसके मुंह के आगे का हिस्सा पूरा काट खाया। लहूलुहान सुमन को परिजन तुरंत ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।

यह भी पढ़ें- बेखौफ चोर, 50 मीटर की दूरी पर नाकाबंदी, फिर भी आए दिन हो रही चोरी की घटनाएं

इसके बाद इस आवारा श्वान ने यहां से स्कूल जा रहे 8 साल के अर्जुन देवासी को भी शिकार बनाया। श्वान ने उसकी आंख के ऊपर से काट दिया। इसके बाद श्वान ने 8 वर्षीय भावना के हाथ और पांव पर काट दिया। भावना सरकारी स्कूल के बाहर खड़ी थी। बच्चों के साथ हुए हादसे के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल लेकर गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने स्कूल के प्रधानाचार्य से मिलकर स्कूल का गेट बंद करवाया और दोपहर के समय इंटरवल में बच्चों को बाहर नहीं जाने दिया।

यह भी पढ़ें- दबंगई अंदाज में टोकने व दस्तावेज मांगने पर लुटेरे होने के अंदेशे में भागने पर की थी हत्या