जोधपुर. वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया राजस्थान इस बार जयपुर, जोधपुर, कोटा, सवाई माधोपुर और सीकर जिलों की सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सैफुल्लाह खान ने एक निजी होटल में प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। यहां हिम्मताराम सिसोदिया, इकबाल अहमद खान सहित अन्य लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। प्रेस वार्ता के बाद कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ। इसमें राष्ट्रीय सचिव राशिद हुसैन, संगठन महासचिव हसीन अहमद, प्रदेश सचिव लक्ष्मीनारायण योगी व आरिफ हुसैन ने संबोधित किया। यहां कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए सक्रिय व एकजुट होने की अपील की गई।