
जोधपुर। महामंदिर थाना पुलिस ने भदवासिया में रोजगार कार्यालय के पास आपसी रंजिश में एक युवक पर तलवार व सरियों से जानलेवा हमला करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं, सोशल मीडिया पर इन्हें फॉलो करने वाले दस अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी मांगीलाल ने बताया कि मदेरणा कॉलोनी में दरगाह चौक निवासी नदीम सोलंकी पर गत 12 अगस्त की दोपहर में कुछ युवकों ने तलवार व सरियों से हमला कर दिया था। बाइक सवार नदीम व उसके दोस्त आसिफ व रईस को कार से टक्कर मार नीचे गिराया गया था। हमले में नदीम के दोनों पांव टूट गए थे और अंगुलियां भी फ्रैक्चर हो गईं थी।
घायल के पिता मेहबूब की तरफ से राहुल गिरी, सुरेन्द्र चौधरी, आकाश बंगाली, भावेश, साहिल आदि के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया था। विभिन्न ठिकानों पर तलाश के बाद हरनावा में दबिश देकर पहाड़गंज सैकण्ड में पाबू बस्ती निवासी सुरेन्द्र कुमार पुत्र किशनाराम चौधरी, पहाड़गंज प्रथम में पीपली चौक निवासी राहुल गिरी पुत्र कैलाश, आकाश बंगाली पुत्र रमेश साामंत, भदवासिया में जगजीवन राम कॉलोनी निवासी साहिल खान पुत्र फारूख और मूलत: पोकरण में उजला हाल बालसमंद रॉयल्टी नाका के पास निवासी फतेहसिंह पुत्र रेवंतराम चारण को गिरफ्तार किया गया। अन्य हमलावरों की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्य आरोपी पर 17 एफआइआर दर्ज
हमले के मुख्य आरोपी राहुल पर विभिन्न थानों में 17 एफआइआर दर्ज हो रखी है। सुरेन्द्र व आकाश के खिलाफ 5-5 और साहिल के खिलाफ 4 एफआइआर दर्ज है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर हमले के आरोपियों को फॉलो करने वाले नरेन्द्र पुत्र किशनाराम जाट, युद्धवीरसिंह पुत्र दशरथसिंह, प्रद्युमनसिंह पुत्र रेंवतदान चारण, भावेश पुत्र दिनेश सैन, इन्द्रसिंह पुत्र राजेन्द्रसिंह, रमेश आर्य पुत्र रमेशचन्द सुथार, मनीषसिंह पुत्र सुरेन्द्रसिंह, ललितसिंह पुत्र भंवरसिंह, असलम पुत्र रमजान खां व अभिषेक गिरी पुत्र संतोष गिरी को भी शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
Published on:
16 Aug 2023 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
