21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व विधायक को ही लगा दिया 23 लाख रुपए का चूना, FIR में सामने आई ऐसी बड़ी जानकारी

मलखान सिंह की ओर से नागौर के मेड़ता सिटी कस्बे के कुंपड़ास निवासी करण सिंह ने बोरानाडा थाने में मामला दर्ज कराया

less than 1 minute read
Google source verification
former_mla_malkhan_singh.jpg

जोधपुर। पूर्व विधायक मलखान सिंह विश्नोई के साथ 23 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी हो गई। विश्नोई ने बोरानाडा थाने में निवेश का झांसा देकर ठगने का मामला दर्ज कराया है। एफआइआर के अनुसार उन्होंने सहारा इंडिया लिमिटेड में कुल 23 लाख 15 हजार 736 रुपए का निवेश किया था, लेकिन उन्हें न तो रिटर्न मिला और न ही जमा किया हुआ पैसा लौटाया गया।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Alert: बिपरजॉय के बाद आने वाला है एक और खतरनाक तूफान, बड़ा अलर्ट जारी

मलखान सिंह की ओर से नागौर के मेड़ता सिटी कस्बे के कुंपड़ास निवासी करण सिंह ने बोरानाडा थाने में मामला दर्ज कराया। रातानाडा एक्सटेंशन स्कीम एरिया में रहने वाले मलखान सिंह विश्नोई ने रिपोर्ट में बताया कि सहारा इंडिया के अधिकारियों और कर्मचारियों तत्कालीन मैनेजर तेजाराम खत्री, वर्तमान मैनेजर प्रवीन कुमार, एजेंट अब्दुल मुकीद ने उन्हें झांसे में लिया और सहारा इंडिया में निवेश करने पर ऊंची ब्याज दर से रिटर्न मिलने का आश्वासन दिया था। इस पर हर माह 18 हजार रुपए से 6 साल के लिए निवेश किया।

यह भी पढ़ें- Cyclone Biparjoy: ‘बिपरजॉय’ चक्रवाती तूफान का असर, रेलवे ने आज भी रद्द की इतनी ट्रेनें

जुलाई 2015 में पहली किश्त जमा कराई। अंतिम किश्त जून 2021 को भरी। कुल 72 किस्तों में 12 लाख 96 हजार रुपए का भुगतान सहारा इंडिया को किया गया। इसके अलावा 31 मई 2012 को 1 लाख 72 हजार, 6 फरवरी 2016 को 33 हजार 936, 4 लाख 76 हजार 192, 11 फरवरी 2016 को 2 लाख 1 हजार 246 सहित 33 हजार 936 रुपए इन्वेस्ट करवाए गए। इसके अलावा 15 फरवरी 2016 को 33 हजार 936, 11 मार्च 2016 को 34 हजार 354 रुपए इन्वेस्ट किए गए। कुल 23 लाख 15 हजार 736 रुपए इन्वेस्ट करने के बाद अभी तक वापस नहीं लौटाए गए।