scriptRajasthan Politics : बांग्लादेश मामले पर विपक्ष के बयानों पर गजेंद्र सिंह शेखावत का हमला, बोले- 10 बार सोचना होगा | Gajendra Singh Shekhawat Attacks Opposition Statements on Bangladesh issue says they will have to think 10 times | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan Politics : बांग्लादेश मामले पर विपक्ष के बयानों पर गजेंद्र सिंह शेखावत का हमला, बोले- 10 बार सोचना होगा

Gajendra Singh Shekhawat Attack : बांग्लादेश के हालात पर विपक्ष के दिए गए बयानों पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने आड़े हाथों लेते हुए कहाकि इस तरह के बयान ठीक नहीं है। किसी को भारत में कुछ भी करने से पहले 10 बार सोचना होगा। जानें शेखावत ने ऐसा क्यों कहा?

जोधपुरAug 10, 2024 / 06:01 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Gajendra Singh Shekhawat Attacks Opposition Statements on Bangladesh issue says they will have to think 10 times

केंद्रीय मंत्री व जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत।

Gajendra Singh Shekhawat Attack : केंद्रीय मंत्री व जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत आज शनिवार को जोधपुर पहुंचे। जहां उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया। बांग्लादेश की राजनीति इस वक्त सुर्खियों में है। पूरा देश बांग्लादेश में हो रही सभी प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। साथ ही विंतित भी है। इस पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा निश्चित रूप से बांग्लादेश में जो कुछ हुआ है वह ठीक नहीं है। पर भारत सरकार उनके लगातार संपर्क में है और जल्द ही वहां के हालात ठीक हो जाएंगे। बांग्लादेश पहले जैसी स्थित में आ जाएगा। पूरा विश्व इस घटना को गंभीरता संग देख रहा है।

यह पीएम मोदी का भारत देश है

बांग्लादेश पर विपक्ष के दिए गए बयानों पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपनी नाराजगी जताई। गजेंद्र सिंह शेखावत कहा, इस तरह के बयानबाजी उचित नहीं है। पर शायद उनको यह मालूम नहीं कि यह पीएम नरेंद्र मोदी का भारत देश है। यहां किसी को कुछ भी करने से पहले 10 बार सोचना होगा।
यह भी पढ़ें –

विदेश से MBBS करने वालों छात्रों के लिए बड़ी खबर, भारतीय दूतावास ने जारी की नई एडवाइजरी

जया बच्चन ने ठीक नहीं किया

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से कहा, राज्यसभा में जया बच्चन ने जिन शब्दों का आसन के लिए प्रयोग किया वो ठीक नहीं है। आसन का सम्मान होना चाहिए। भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में अगर ऐसा हो रहा है तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है।

वरिष्ठ नेता ऐसा करना अति निंदनीय

मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आगे कहा, राजस्थान में भी कुछ इसी तरीके की घटना सामने आई। वह बहुत निंदनीय था। किसी वरिष्ठ नेता के ऐसा करने के बाद तो यह अति निंदनीय हो जाता है।

और भी योजनाएं जारी होंगी

मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि राज्य में पूर्व की सरकार की योजनाओं के हिसाब से अभी का बजट जारी किया गया है। पर आने वाले समय में और भी योजनाएं जारी कि जाएंगी।

Hindi News/ Jodhpur / Rajasthan Politics : बांग्लादेश मामले पर विपक्ष के बयानों पर गजेंद्र सिंह शेखावत का हमला, बोले- 10 बार सोचना होगा

ट्रेंडिंग वीडियो