
Girl molested in MBM University एमबीएम विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर पर बीटैक थर्ड ईयर की छात्रा ने छेड़छाड़ और सभी छात्र-छात्राओं के सामने अपमानित करने का आरोप लगाया है। छात्रा के पिता ने भी प्रोफेसर को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह परीक्षा में फेल करने की धमकी देने लग गया। परेशान छात्रा ने एक गुमनाम पत्र विवि के कुलपति, डीन, सभी एचओडी और समाचार पत्रों को भेजा, जिसके बाद विवि में हड़कंप मच गया।
हाथ छुड़वाकर भागी छात्रा, 2 दिन तक कॉलेज नहीं आई
छात्रा का कहना है कि एक सप्ताह पहले मेरे करीब आए और छेड़छाड़ की। डर के मारे दो दिन तक कॉलेज नहीं आई। वापस कॉलेज आने पर शिक्षक ने सबके सामने मेरा हाथ पकड़कर एक तरफ कर दिया और फेल करने की धमकी दी। कुछ देर बाद साइड में ले जाकर हाथ सहलाने लगा। हाथ छुड़वाकर भागी और घर जाकर रोने लगी। पिता को पता चलने पर उन्होंने प्रोफेसर को फोन करके समझाइश दी, लेकिन अगले दिन कॉलेज पहुंचने पर फिर से छात्रा के साथ अनुचित व्यवहार किया।
पैसे वसूलता है, फेल करने की धमकी देता है
छात्रा ने पत्र में आरोप लगाया कि यह प्रोफेसर छात्र-छात्राओं से किसी न किसी नाम से पैसे वसूलता रहता है। हाल ही में विवि में हुए एक कार्यक्रम में सभी से 700-700 रुपए लाने के आदेश दिए। नहीं लाने पर फेल करने की धमकी दी गई। हालांकि इस कार्यक्रम के लिए विवि ने भी करीब 1.70 लाख रुपए की सहायता दी थी, बावजूद इसके विद्यार्थियों से वसूली की गई।
जांच कमेटी का गठन
विवि प्रशासन ने इसकी जांच प्रो जयश्री वाजपेयी की अध्यक्षता में पहले से बनी लैंगिक उत्पीड़न कमेटी को सौंप दी है। इसमें 8 शिक्षक सदस्य हैं। पैसे लेने के मामले की जांच सिविल विभाग के प्रोफेसर डॉ. एसपी सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी को दी है, जिसमें प्रो अखिल रंजन गर्ग और प्रो अरविंद वर्मा सदस्य हैं। दोनों कमेटियों को शीघ्र जांच रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए गए हैं।
शिकायत मिलने के बाद हमने इस मामले की जांच दो कमेटियों को दे दी है। जांच शीघ्र करने के आदेश दिए गए हैं।
-प्रो अजय शर्मा, कुलपति, एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर
Published on:
20 Feb 2024 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
