
जोधपुर। अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर देश का उत्तरी और पश्चिमी भारत अलर्ट पर है। शक्तिशाली तूफान होने की वजह से कई इलाकों में नुकसान का पूर्वानुमान भी लगाया गया है। इसी के चलते लोग लगातार बिपरजॉय की लाइव अपडेट देखने के साथ इसकी लोकेशन ट्रेस कर रहे हैं। हैकर्स को यहीं से मौका मिल गया और वे मेलवेयर को साथ में जोड़कर तूफान के लिंक भेज रहे हैं। ऐसे कई लिंक से मोबाइल यूजर्स की बैंक और क्रेडिट कार्ड की जानकारी चुराए जाने की आशंका है।
यह भी पढ़ें- सावधानः Biparjoy Storm से घबराया इंडियन रेलवे, इतनी ट्रेनों को कर दिया रद्द
बीते तीन दिनों से चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अपडेट के साथ ऐसे मेलवेयर के लिंक शेयर किए जा रहे हैं। इसमें मेलवेयर यानी बेड प्रोगाम अटैच होता है जो लिंक पर क्लिक करने के बाद परमिशन देने के साथ मोबाइल में डाउनलोड हो जाता है। यह मेलवेयर देश में बैठे हैकर्स ने ही तैयार किए हैं। साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट प्रिया सांखला ने बताया कि मेलवेयर मोबाइल में डाउनलोड होने के बाद ई-वॉलेट यानी यूपीआई से संबंधित जानकारी चुराकर हैकर्स को भेज देता है। क्रेडिट कार्ड की डिटेल भी ले लेता है। बैंकिंग संबंधी सूचना हैकर्स के पास आने के बाद वह ऑटो ओटीपी भेजकर बैंक खाते से राशि ट्रांसफर कर सकते हैं।
यह रखें ध्यान
- तूफान को लेकर हर किसी लिंक पर क्लिक करने से बचें। उसका यूआरएल देखें।
- एचटीटीपीएस लिंक वाली वेबसाइट ही खोलें।
- ओटीपी के अलावा थर्ड पार्टी एप परमिशन की अनुमति नहीं दें।
- बिपरजॉय तूफान की लाइव अपडेट भारतीय मौसम विभाग की वेबसाइट पर आसानी से उपलब्ध है।
Published on:
16 Jun 2023 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
