scriptजोधपुर में 124 बच्चों में पाया हृदय रोग, 56 का सर्जरी से इलाज | Heart diseases in 124 children in Jodhpur, 56 treated with surgery | Patrika News

जोधपुर में 124 बच्चों में पाया हृदय रोग, 56 का सर्जरी से इलाज

locationजोधपुरPublished: Mar 26, 2019 10:17:30 pm

Submitted by:

Kanaram Mundiyar

-124 जन्मजात हृदय रोग ग्रसित बच्चों का सफल इलाज-सीएमएचओ ने बैठक लेकर जानी प्रगति

Heart diseases in 124 children in Jodhpur, 56 treated with surgery

जोधपुर में 124 बच्चों में पाया हृदय रोग, 56 का सर्जरी से इलाज

जोधपुर.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य सुधार के लिए चलाए जा रहे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सीएमएचओ कार्यालय में हुई। बैठक में सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने कार्यक्रम की प्रगति के बारे में जाना।
डॉ. मण्डा ने बताया कि बैठक में आरबीएसके टीमों की ओर स्कूलों में जाकर की गई स्क्रीनिंग, ट्रीटमेंट कैंप व रेफरल रिर्पोट का भौतिक मूल्याकंन कर कमियोंं में सुधार के निर्देश दिए गए। आरबीएसके टीमों को सम्बन्धित क्षेत्रोंं के नवजात बच्चों के जन्म के समय मेडिकल जांच करने के निर्देश दिए। डॉ. अभिषेक दाधीच ने बताया कि आरबीएसके के अंतर्गत इलाज के लिए जिले में अप्रेल 2018 से अब तक 10291 रेफर किए गए। जिनमें से 9,665 बच्चों का सफल इलाज हो चुका है। इस वर्ष कुल 72 बच्चों का इलाज सर्जरी से हुआ। जिसमें से जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित 56 बच्चों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन के जरिए इलाज किया गया है। बैठक में डीईआईसी इंचार्ज डॉ. रविकीर्ति डीडवानिया, डॉ. धीरज गोयल, डॉ. कुसुम गुप्ता, डॉ. अंजली निर्वाण, डॉ. प्रेमाराम चौधरी, डॉ. जितेंद्र सोलंकी
सहित कार्मिक आदि उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो