
पावटा से मेड़ती गेट सड़क पानी में डूबी। फोटो- पत्रिका
बंगाल की खाड़ी से लगते ओडिशा, मध्यप्रदेश और उत्तर पश्चिमी व पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचारी तंत्र के कारण जोधपुर शहर और आसपास के हिस्सों में जमकर मेघ बरसे। जोधपुर शहर में रविवार रात 11.30 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक बारिश हुई। शहर में रात से लगातार बारिश चलते रहने से अधिकांश स्कूलों को छुट्टी करनी पड़ी।
अब तक मानसून सीजन की 478.50 मिमी बरसात हो चुकी है। शहर में मानसूनी बारिश का औसत 330 मिमी है यानी अब तक 45 प्रतिशत अधिक बरसात हो चुकी है, जबकि सितम्बर का पूरा महीना अभी बाकी है।
यह वीडियो भी देखें
मौसम विभाग के अनुसार मानसून की ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति में है यानी राजस्थान के ऊपर से गुजर रही है। बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का सिस्टम बन रहा है, जिसके चलते अगले तीन चार दिनों तक बरसात का सिलसिला बना रहेगा।
Updated on:
01 Sept 2025 08:34 pm
Published on:
01 Sept 2025 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
