वीडियो : नंदकिशोर सारस्वत/जोधपुर. सावन का महीन बीतने के आखिरी दिन से शुरू हुआ बारिश का दौर शुक्रवार को जारी रहा। अलसुबह से ही बारिश होने से जनजीवन थम सा गया है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में अगले 24 घंटे तक बारिश चलते रहने की संभावना जताई जा रही है। बारिश का दौर लगातार जारी रहने से कई क्षेत्रों में जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं बारिश का लुत्फ उठाने के लिए लोग शहर के बाहर पिकनिक स्थलों पर पहुंचे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी जलभराव होने की सूचना प्राप्त हो रही है।